देश
अकेले अय्यर ने ही कर दिया ऐसा काम, कोलकाता की पूरी टीम मिलकर भी जो न कर सकी
नवेले कप्तान श्रेयस अय्यर की दमदारी पारी की बदौलत डेयडेविल्स ने केकेआर को 55 रन से मात दे दी। आइपीएल के 26वें मुकाबले में दिल्ली की टीम गौतम गंभीर के बिना और नए कप्तान श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेलने उतरी और जीत हासिल की। हार की मार झेल रही दिल्ली की मौजूदा आइपीएल में ये दूसरी जीत रही और डेयरडेविल्स की इस जीत के हीरो कप्तान श्रेयय अय्यर रहे। उन्हें इस मैच में मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया। इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने एक ऐसा काम कर दिया जो कोलकाता की पूरी टीम मिलकर भी नहीं कर सकी।
अकेले अय्यर पड़े केकेआर पर भारी
दिल्ली के नए कप्तान श्रेयस अय्यर ने सिर्फ 40 गेंदों पर नाबाद 93 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान अय्यर के बल्ले से 3 चौके और 10 छक्के निकले। इस मैच में अय्यर ने इतने छक्के जड़ दिए कि कोलकाता की पूरी टीम मिलकर भी इतने छक्के नहीं जड़ सकी। अय्यर ने 10 छक्के लगाए तो केकेआर की तरफ से 9 छक्के लगे। कोलकाता की ओर से सबसे अधिक छक्के आंद्रे रसेल ने लगाए। रसेल के बल्ले से चार छक्के निकले। वहीं सुनील नरेन ने 3 छक्के लगाए। दिनेश कार्तिक और शुभमन गिल ने भी एक-एक छक्का लगाया। इस तरह कोलकाता की पूरी टीम मिलकर जो न कर सकी वो अकेले दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कर दिया।