टेक्नोलॉजी
WhatsApp में काम नहीं कर रहा BLOCK फीचर, ब्लॉक करने के बाद लोगों को मिल रहे हैं मैसेज
- 234 Views
- May 24, 2018
- By admin
- in टेक्नोलॉजी, समाचार
- Comments Off on WhatsApp में काम नहीं कर रहा BLOCK फीचर, ब्लॉक करने के बाद लोगों को मिल रहे हैं मैसेज
- Edit
व्हॉट्सएप यूजर्स को एक नई खराबी का सामना करना पड़ रहा है. इस खराबी या फिर कह लें बग की वजह से अगर आपने किसी व्यक्ति को या फिर किसी व्यक्ति ने आपको ब्लॉक कर रखा है तो फिर भी आप उसे या फिर वो आपको मैसेज भेज सकता है. जिसका मतलब ये हुआ कि व्हॉट्सएप का ब्लाकिंग फीचर काम नहीं कर रहा है.
ब्लॉक करने के लिए क्या करें?
हालांकि कंपनी ने इस खराबी पर फिल्हाल कोई बयान नहीं दिया है. अगर यूजर चाहें तो अपने ब्लॉक फीचर को कुछ समय के लिए जरूर ठीक कर सकते हैं. बस यूजर को अपने ब्लॉक कॉंटेक्ट को पहले अनब्लॉक करना होगा और फिर उसके बाद ब्लॉक करना होगा जिसके बाद ब्लॉक किया हुआ कॉंटेक्ट मैसेज नहीं भेज पाएगा.
वहीं अगर आप अपने व्हॉट्सएप में देख पा रहे होंगे तो आपको पता चलेगा कि मैसेज के अलावा यूजर्स एक दूसरे का स्टेटस और प्रोफाइल भी देख सकते हैं. बग को एंड्रॉयड और iOS दोनों वर्जन पर देखा गया है.
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही व्हॉट्सएप नया फीचर लेकर आया है जिसमें व्हॉट्सएप ग्रुप के लिए वीडियो कॉल फीचर की सुविधा है. व्हॉट्सएप ने अपने इस फीचर में पांच नए बदलाव किए हैं जिसमें डिस्क्रिप्शन, एडमिन कंट्रोल्स, ग्रुप कैच-अप, पार्टिसिपेंट सर्च और एडमिन पर्मिशन जैसे फीचर्स शामिल हैं.