Menu

देश
आईजीआई से CISF हटी तो कैसे होगी एयरपोर्ट की सुरक्षा!

nobanner

दिल्‍ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने अगले तीन महीनों के भीतर करोड़ों की बकाया राशि का भुगतान सीआईएसएफ को नहीं किया तो इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट से सीआईएसएफ की सुरक्षा को वापस लिया जा सकता है. जी हां, आईजीआई एयरपोर्ट से सीआईएसएफ की सुरक्षा वापस लेने का यह फैसला हाल में गृह मंत्रालय ने लिया है.

गृह मंत्रालय के सचिव ने इस बाबत नागर विमानन मंत्रालय को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि दिल्‍ली एयरपोर्ट की संचालक संस्‍था डायल निर्धारित समय सीमा के भीतर करोड़ों की बकाया राशि का भुगतान नहीं करती है तो गृह मंत्रालय को मजबूरन आईजीआई एयरपोर्ट से सीआईएसएफ को हटाने का कड़ा फैसला लेना पड़ सकता है.

गृह मंत्रालय ने बीते कई सालों में नागर विमानन मंत्रालय और डायल के रुख को देखते हुए आईजीआई एयरपोर्ट से सीआईएसएफ की सुरक्षा को हटाने का पूरा खाका खींच लिया है. अब नागर विमानन मंत्रालय को फैसला करना है कि वह डायल से बकाया रुपयों का भुगतान कराने के बाद आईजीआई एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की सुरक्षा को बरकरार रखती है, या फिर डायल की जिद के सामने झुककर आईजीआई एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए नई सुरक्षा एजेंसी का चुनाव करती है.