देश
बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर फेंकी चप्पल, युवक गिरफ्तार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गुरुवार को पटना में चप्पल फेंकी गई. नीतीश कुमार पर यह हमला युवा जनता दल (यू) के कार्यक्रम में हुआ. सीएम की ओर चप्पल एक शख्स ने फेंकी.
इस कार्यक्रम में शामिल होने आए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ एक शख्स ने चप्पल फेंकी. हालांकि, चप्पल मुख्यमंत्री के डायस तक नहीं पहुंच पाई.
पटना पुलिस ने इस मामले में चंदन नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस हरकत से कार्यक्रम में थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई. हालांकि, पुलिस आरोपी युवक को पकड़कर कार्यक्रम स्थल से दूर ले गई.
जानकारी के मुताबिक यह घटना बापू सभगार कार्यक्रम के दौरान हुई. गिरफ्तार किया गया युवक चंदन तिवारी औरंगाबाद का रहने वाला है.
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री पर चप्पल फेंकने की घटना आरक्षण के विरोध में हुई है. बताया जा रहा है कि चप्पल फेंकने वाला सवर्ण सेना का कार्यकर्ता है.