देश
सलमान की रिहाई पर ‘भाभी’ रेणुका ने उठाए सवाल, पूछा- काले हिरण को किसने मारा?
काले हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड के ‘सुल्तान’ सलमान खान के बरी होने पर आम लोगों की तो अलग-अलग प्रक्रिया आ ही रही है वहीं बॉलीवुड भी दो खेमों में बंटता नजर आ रहा है। बॉलीवुड में एक तरफ जहां कुछ लोग खुश हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ हस्तियां राजस्थान हाईकोर्ट के इस फैसल से नाखुश भी नजर आ रही हैं।
फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ में सलमान की भाभी का किरदार निभाने वाली रेणुका शाहणे ने कोर्ट के इस फैसले पर सवाल उठाया है। रेणुका ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि घटना के वक्त सलमान जोधपुर में सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम के साथ फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग कर रहे थे।
सलमान की रिहाई पर
काले हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड के ‘सुल्तान’ सलमान खान के बरी होने पर आम लोगों की तो अलग-अलग प्रक्रिया आ ही रही है वहीं बॉलीवुड भी दो खेमों में बंट गया है।
रेणुका ने लिखा है कि जब मोर उनके हिवड़ा में नाच रहा था वे कुछ लुप्तप्राय जानवरों को मारना चाहते थे। उन्होंने वह किया और उन्हें खाया भी। लेकिन क्या उन्होंने ऐसा किया? जोधपुर जेल में सलमान कुछ दिन की सजा भी काटी तो बाकी लोगों को क्यों इस फ्रेंम से अलग रखा गया है।
गौरतलब है कि सोमवार को राजस्थान उच्च न्यायालय ने अवैध शिकार के दो अलग-अलग मामलों में सलमान को बरी कर दिया है। उच्च न्यायालय ने सलमान द्वारा निचली अदालत के फैसले को दी गई चुनौती पर यह फैसला सुनाया। गौरतलब है कि जोधपुर की एक निचली अदालत ने सलमान को इस मामले में अलग-अलग एक साल और पांच साल की सजा सुनाई थी।