देश
लापता लोगों के समंदर में बहने की आशंका, मगरमच्छ ने किया ऑपरेशन प्रभावित
रायगढ़। महाराष्ट्र के रायगढ़ में हुए हादसे के बाद बचाव दलों को 16 शव मिल चुके हैं जबकि 40 लापता लोगों को अब भी कोई पता नहीं चल सका है। रेस्क्यू टीम को बाकी शव उस जगह मिले हैं, जहां से कुछ ही दूरी पर नदी अरब सागर में मिलती है। इस तरह हादसे के शिकार लोगों के अरब सागर में समा जाने की आशंका बढ़ती जा रही है।
वहीं, रेस्क्यू टीम को नदी किनारे मगरमच्छ दिखने के बाद लोकल की मदद को बंद कर दिया गया है। नदी में बही बसों और कारों का भी अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। दरअसल, जिस जगह ये हादसा हुआ वहां से सावित्री नदी सिर्फ 18 किलोमीटर की दूरी तय करके अरब सागर में मिल जाती है। नदी में जिस तरह का उफान है। उससे इस बात का डर सता रहा है कि हादसे के शिकार लोग और दूसरे वाहन अरब सागर में समा गए होंगे।
लापता लोगों के समंदर में बहने की आशंका, मगरमच्छ ने किया ऑपरेशन प्रभावित
महाराष्ट्र के रायगढ़ में हुए हादसे के बाद बचाव दलों को 16 शव मिल चुके हैं जबकि 40 लापता लोगों को अब भी कोई पता नहीं चल सका है। रेस्क्यू टीम को बाकी शव उस जगह मिले हैं, जहां से…
मौके पर एनडीआरएफ और कोस्ट गार्ड की टीम बचाव अभियान में लगी है। रायगढ़ के महाड में बना ये पुल करीब 100 साल पुराना था और काफी जर्जर हो चुका था।
इस बारे में स्थानीय लोगो का कहना है कि नदी में होने वाले गैर कानूनी खनन की वजह से पुल की नींव कमजोर हुए, जिसकी वजह से ये पुल बह गया। बसों और लापता हुए गाड़ियों की तलाश के लिए बचाव दल चुंबक का भी इस्तेमाल कर रहा है।