Menu

खेल
IND vs AUS 1st ODI Live Score: भारत को छठा झटका, 90 रन बना लौटे हार्दिक पंड्या

nobanner

केएल राहुल (12) बड़ी पारी नहीं खेल पाए. उन्हें एडम जाम्पा ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया. 101 के स्कोर पर चौथा विकेट गिरा. श्रेयस अय्यर (2) को जोश हेजलवुड ने लौटाया. विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने कैच लिया. 80 के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका लगा.

उसी ओवर में हेजलवुड ने कप्तान विराट कोहली (21) को एरॉन फिंच के हाथों लपकवाया. 78 के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा. इससे पहले मयंक अग्रवाल (22) को हेजलवुड की गेंद पर ग्लेन मैक्सेवल ने लपका. 53 के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा.

LIVE स्कोर के लिए यहां क्लिक करें

टीम इंडिया की ओर से शिखर धवन और मयंक अग्रवाल ने पारी का आगाज किया. मिशेल स्टार्क के पहले ओवर में चार वाइड और एक नो बॉल के सहारे 20 रन बने.