Russia Ukraine War: भारत का ‘भीष्म’, जिसने नहीं छूटने दिया इस जंग में ‘पुतिन’ का साथ, क्या है 70 पार्ट्स की कहानी

nobanner
रक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक, T-90 टैंक आज भारतीय सेना का टॉप टैंक माना जाता है। आज ये टैंक भारत में बन रहा है, लेकिन इसके कई अहम तकनीकी उपकरण रूस से ही मंगाए जाते हैं। अगर रूस से वे उपकरण न मिलें, तो ये टैंक अपनी जिस मारक क्षमता के लिए जाना जाता है, उससे बहुत पीछे छूट जाएगा। एक टैंक की कीमत लगभग 25 करोड़ रुपये है। टैंक के अधिकांश पार्ट, जिसमें हल (निचला हिस्सा) भी शामिल है, उसे रूस से आयात किया जाता है…
रूस-यूक्रेन जंग में भारत ने गुट निरपेक्षता की नीति का पालन किया है। संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद में जब रूस के विरोध में प्रस्ताव लाया गया, तो भारत ने उसमें हिस्सा नहीं लिया। खुद को इस प्रस्ताव से अलग रखने वालों में भारत के अलावा चीन और यूएई भी शामिल रहे। रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि भारत और रूस के बीच दशकों से दोस्तीनुमा संबंध रहे हैं। भारत के पास मौजूद ‘टी-90’ टैंक, जिसे ‘भीष्म’ का नाम दिया गया है, अन्य बातों के अलावा वह भी दोनों देशों के बीच ‘दोस्ती’ का एक अहम केंद्र बिंदु है। ये वही टैंक है, जिसे भारत ने चीन से लगते देपसांग इलाके में तैनात किया है। भले ही आज ये टैंक तमिलनाडु के अवाडी स्थित हैवी व्हीकल फैक्ट्री में बन रहे हैं, लेकिन इसके निचले हिस्से ‘हल’ समेत करीब 70 पार्ट ऐसे हैं, जो रूस से आयात किए जाते हैं। हालांकि बुधवार को रूस के राजनयिक ने कहा, यूक्रेन के मामले में भारत ने जो ‘निष्पक्ष’ स्थिति अपनाई है, उसके लिए इस बात को आधार न बनाया जाए कि भारत कुछ हथियारों को लेकर रूस पर निर्भर है।
भारतीय सेना का टॉप टैंक है भीष्म
रक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक, T-90 टैंक आज भारतीय सेना का टॉप टैंक माना जाता है। आज ये टैंक भारत में बन रहा है, लेकिन इसके कई अहम तकनीकी उपकरण रूस से ही मंगाए जाते हैं। अगर रूस से वे उपकरण न मिलें, तो ये टैंक अपनी जिस मारक क्षमता के लिए जाना जाता है, उससे बहुत पीछे छूट जाएगा। एक टैंक की कीमत लगभग 25 करोड़ रुपये है। टैंक के अधिकांश पार्ट, जिसमें हल (निचला हिस्सा) भी शामिल है, उसे रूस से आयात किया जाता है। इसके साथ ही अन्य 70 पार्ट भी रूस से आते हैं। ये अलग बात है कि भारतीय सेना ने अपने हिसाब से इस टैंक की बनावट में छोटे मोटे बदलाव किए हैं, लेकिन मूल ढांचा रूस वाला है।
Tags
RUSSIA
Share this: