Loudspeaker Row: राज ठाकरे को भी उद्धव सरकार का न्योता, लाउडस्पीकर विवाद पर सर्वदलीय बैठक की तैयारी
मुंबई: लाउडस्पीकर को लेकर महाराष्ट्र(Maharashtra) की सियासत गर्म है। इस मामले पर विचार-विमर्श करने के लिए राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील(Home Minister Dilip Walse Patil) ने सर्वदलीय बैठक बुलाने का निर्णय लिया है। बैठक में मनसे प्रमुख राज ठाकरे(MNS Chief Raj Thackeray) को भी आमंत्रित किया गया है। दूसरी ओर, शिवसेना(Shivsena) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी के प्रवक्ता व राज्यसभा के सदस्य संजय राउत(Sanjay Raut) ने मांग की है कि इस पर केंद्र सरकार को एक नीति बनाना चाहिए। राउत ने पहले गुजरात, उत्तर प्रदेश सहित बीजेपी(BJP) शासित राज्यों में लाउडस्पीकर(Loudspeaker) हटाने की मांग की है। मस्जिदों(Mosque) से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर गृहमंत्री पाटील ने पुलिस के अलावा अधिकारियों के साथ बैठक की।
मिली है गुप्त सूचना
गृहमंत्री वलसे पाटील ने कहा कि गृह विभाग को गोपनीय सूचना मिली है कि विभिन्न स्थानों पर विवाद भड़काने की कोशिश की जा रही है। इस संबंध में पुलिस को आदेश जारी कर दिए गए हैं। वह स्थिति पर नजर रखे है। राउत ने प्रधानमंत्री से अपील की कि लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर राष्ट्रीय नीति सबसे पहले गुजरात और दिल्ली में लागू करें। पत्रकारों से बात करते हुए राउत ने कहा कि इसके बाद शिवसेना स्वाभाविक रूप से इस नीति का पालन करेगी, क्योंकि वह देश के कानून का पालन करने के लिए बाध्य है। राउत ने आगे कहा कि आप के लोग लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर विवाद पैदा कर रहे हैं, इसलिए एक राष्ट्रीय नीति की जरूरत है। गुजरात और उत्तर प्रदेश में अब तक लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए हैं।
मुंबई पुलिस लेगी ऐक्शन
लाउडस्पीकर विवाद में उपद्रवी तत्वों के खिलाफ कानूनी कारवाई के लिए मुंबई पुलिस ने होम वर्क करना शुरू कर दिया है।
पुलिस के सूत्रों ने दावा किया है कि उन्होंने लाउडस्पीकर से संबंधित शिकायतों पर काम करना शुरू कर दिया है और उपद्रवी तत्वों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 144, 149 और 151 के तहत कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है।