Menu

देश
UP Election Results 2024: यूपी में BSP की वजह BJP को मिली 16 सीटों पर जीत? सपा और कांग्रेस बिगड़ा खेल

nobanner

लोकसभा चुनाव के नतीजे 2 जून को आ चुके हैं. यूपी की 80 सीटों में से एनडीए के खाते में 36 तो वहीं इंडिया गठबंधन के खाते में 43 सीट गए हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को कोई सीट नहीं मिली, लेकिन 16 सीटों पर उसे बीजेपी या उसकी सहयोगी पार्टी के जीत के अंतर से ज्यादा वोट मिले हैं.

इनमें से चौदह सीटें बीजेपी ने और दो सीटें उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) और अपना दल (सोनीलाल) ने जीती हैं. अगर ये सीटें भी इंडिया गठबंधन की झोली में चली जातीं, तो एनडीए की कुल सीटें 278 और बीजेपी की 226 हो जातीं. बीजेपी, जिसे यूपी में 33 सीटें मिली थीं, एसपी-बीएसपी गठबंधन के बिना सिर्फ 19 सीटों पर सिमट सकती थीं. 2019 में राज्य में 62 सीटें जीतने के बाद एक झटका लगा है.

किसके ओर गए मूल आधार वोट
बेशक, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि बसपा को मिले वोट उसकी अनुपस्थिति में सपा-कांग्रेस गठबंधन को चले गए होंगे, लेकिन वास्तविक सबूत बताते हैं कि पार्टी के मूल आधार में से कई लोग इंडिया गठबंधन में स्थानांतरित हो गए हैं. समाजवादी पार्टी ने भदोही सीट तृणमूल कांग्रेस के लिए अलग कर दी और बदले में उसे मध्य प्रदेश में कांग्रेस से एक सीट मिल गई, जबकि न तो टीएमसी और न ही एसपी ने कभी भी किसी भी राज्य में लोकसभा सीट जीती है.

हालांकि टीएमसी उम्मीदवार को लगभग 4.2 लाख वोट मिले, लेकिन वह बीजेपी उम्मीदवार से 44,072 के अंतर से हार गए. बसपा उम्मीदवार को लगभग 1.6 लाख वोट मिले, जिससे बीजेपी उम्मीदवार डॉ. विनोद कुमार बिंद को जीत हासिल करने में मदद मिली. मिर्ज़ापुर में अपना दल (सोनीलाल) उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल ने सपा के रमेश चंद बिंद को 37,810 से हराया. बीएसपी के मनीष कुमार यहां 1.4 लाख से ज्यादा वोट मिले. वे सीटें जहां बसपा की सीटें जीत के अंतर से अधिक थीं, वे किसी विशिष्ट क्षेत्र तक सीमित नहीं हैं और बिजनोर से लेकर मिर्ज़ापुर तक फैली हुई हैं.

1. अकबरपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह को 517423, सपा प्रत्याशी राजाराम पाल को 473078 तो वहीं बसपा उम्मीदवार को 73140 वोट मिले. यहां बीजेपी उम्मीदवार 44345 वोट से जीत दर्ज की. अगर बसपा और सपा साथ लड़े होते तो यहाँ से बीजेपी हार सकती थी, क्योंकि जो जीत का मार्जिन है उससे अधिक वोट बसपा उम्मीदवार को मिले हैं.

2. अलीगढ़ सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सतीश कुमार गौतम सपा के बीजेंद्र सिंह को केवल 15647 शिकस्त दे पाए हैं. तो वहीं बसपा के उम्मीदवार हितेंद्र कुमार को 123929 वोट मिले हैं, जो जीत के मार्जिन से कहीं ज़्यादा है.

3.बांसगांव सीट पर बीजेपी उम्मीदवार कमलेश पासवान को 428693, कांग्रेस प्रत्याशी सदल प्रसाद को 425543 और बसपा प्रत्याशी राजसमुझ को 64750 मिले. इस सीट से बीजेपी को केवल 3150 वोटों से जीत मिली है.

4. भदोही से बीजेपी उम्मीदवार विनोद कुमार बिंद को 459982, तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार को ललितेशपति त्रिपाठी को 415910 तो वहीं बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हरिशंकर को 155053 वोट मिले हैं. यहां बीजेपी 44072 वोट जीत दर्ज की.

5. बिजनौर सीट पर राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार चंदन चौहान को 404493 वोट मिले, सपा प्रत्याशी दीपक को 366985 और बसपा उम्मीदवार को विजेंद्र सिंह को 218986 वोट मिले. सपा उम्मीदवार 37508 के अंतर से बीजेपी उम्मीदवार से हार गए.

6. देवरिया से कांग्रेस प्रत्याशी अखिलेश प्रताप सिंह को 469699 मिले. बीजेपी उम्मीदवार शशांक मणि को 504541 और बसपा उम्मीदवार संदेश को 45564 मिले. 34842 वोट के अंतर से सपा के उम्मीदवार को बीजेपी उम्मीदवार ने हरा दिया.

7. फर्रुखाबाद से सपा उम्मीदवार को 485285 वोट मिले, लेकिन वह बीजेपी उम्मीदवार से 2678 हार गए. बसपा उम्मीदवार को 45390 वोट मिले, जिससे बीजेपी उम्मीदवार मुकेश राजपुर को जीत हासिल करने में मदद मिली.

8. हरदोई सीट पर सपा उम्मीदवार उषा वर्मा को 458942 वोट मिले, लेकिन वह बीजेपी उम्मीदवार से 27856 के अंतर से हार गईं. बसपा उम्मीदवार भीमराव अम्बेडकर को 122629 वोट मिले, जिससे बीजेपी उम्मीदवार जय प्रकाश को जीत हासिल करने में मदद मिली.

9. मेरठ सीट पर सपा उम्मीदवार सुनीता वर्मा को 535884 वोट मिले, लेकिन वह बीजेपी उम्मीदवार से 10585 वोट के अंतर से हार गईं. बसपा उम्मीदवार देवव्रत कुमार त्यागी को 87025 वोट मिले, जिससे बीजेपी उम्मीदवार अरुण गवली को जीत हासिल करने में मदद मिली.

10. मिर्जापुर सीट पर सपा प्रत्याशी रमेश चांद बिंद को 433821 वोट मिले, लेकिन वह एनडीए के अपना दल के उम्मीदवार से हार गईं. बसपा उम्मीदवार मनीष कुमार को 144446 मिले, जिससे एनडीए उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल को जीत हासिल करने में मदद मिली.

11. मिसरिख सीट पर सपा उम्मीदवार संगीता राजवंशी को 441610 वोट मिले, लेकिन वह बीजेपी उम्मीदवार से हार गईं. बसपा उम्मीदवार बी आर अहिरवार को 111945 वोट मिले, जिससे बीजेपी उम्मीदवार अशोक कुमार रावत को जीत हासिल करने में मदद मिली.

12. फूलपुर सीट पर सपा उम्मीदवार अमर नाथ सिंह मौर्य को 448268 वोट मिले, लेकिन वह बीजेपी उम्मीदवार से केवल 4332 वोट के अंतर से हार गए. बसपा उम्मीदवार जगन्नाथ पाल को 82586 वोट मिले, जिससे बीजेपी उम्मीदवार प्रवीण पटेल को जीत हासिल करने में मदद मिली.

13. शाहजहांपुर सीट पर सपा प्रत्याशी ज्योत्सना गोंड को 537339 वोट मिले, लेकिन वह बसपा उम्मीदवार से हार गईं. बसपा उम्मीदवार डोडा राम वर्मा को 91710 मिले, जिससे बीजेपी उम्मीदवार अरुण कुमार सागर को जीत हासिल करने में मदद मिली.

14. उन्नाव सीट पर सपा प्रत्याशी अन्नू टंडन को 580315 वोट मिले, लेकिन वह बीजेपी उम्मीदवार से 35818 वोट के अंतर से हार गईं. बसपा उम्मीदवार को अशोक कुमार पांडेय को 72527 मिले, जिससे बीजेपी उम्मीदवार साक्षी महाराज को जीत हासिल करने में मदद मिली.

15.अमरोहा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर दानिश अली को 447836 वोट मिले, लेकिन वह बीजेपी उम्मीदवार से 28670 वोट के अंतर से हार गए. बसपा उम्मीदवार मुजाहिद हुसैन को 164099 वोट मिले, जिससे बीजेपी प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर को जीत हासिल करने में मदद मिली.

16.फतेहपुर सीकरी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिंह सिकरवार को 402252 वोट मिले, लेकिन वह बीजेपी उम्मीदवार से 43405 अंतर से हार गए. बसपा उम्मीदवार पीटी. रामनिवास शर्मा को 120539 मिले, जिससे बीजेपी उम्मीदवार राजकुमार चाहर को जीत हासिल करने में मदद मिली.

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.