देश
‘एक चैंपियन हमेशा…’, विनेश फोगाट की भारत वापसी पर बोले बॉक्सर विजेंदर सिंह
nobanner
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट पेरिस से भारत वापस लौट आई हैं. आज सुबह दिल्ली के इंदीरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज व बीजेपी नेता विजेंदर सिंह भी विनेश फोगाट का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे. उन्होंने एक्स पर विनेश फोगाट के साथ अपनी फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि एक चैंपियन हमेशा चैंपियन रहता है.
बता दें कि विनेश फोगाट का स्वागत करने के लिए भारत के ओलंपिक मेडल विजेता रह चुके बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक भी पहुंचे है. इसके साथ हरियाणा के रोहतक सीट से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी विनेश फोगाट का स्वागत करने के लिए पहुंचे.
Share this: