Menu

दुनिया
सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाया PAK, सरहद पर भेजी 5 बटालियन, अफसरों-जवानों की छुट्टियां कैंसिल

nobanner

PoK में इंडियन आर्मी ने किया सर्जिकल स्ट्राइक

बुधवार-गुरुवार की रात को पीओके में इंडियन आर्मी की ओर से किए गए सर्जिकल ऑपरेशन में 50 से अधिक आतंकी मारे गए थे. सैटेलाइट के जरिए मिली तस्वीरों से इसका खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक इस ऑपरेशन में पाकिस्तान की सेना को भी भारी नुकसान पहुंचा है. वहीं सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत के सभी बड़े शहरों में अगले 30 दिनों के लिए आतंकी अलर्ट जारी कर दिया गया है. खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की ओर इन शहरों को निशाना बनाया जा सकता है. इस बीच हमले के बाद पाकिस्तान में सरगर्मी बढ़ गई है. पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने कहा है कि पाकिस्तान अपनी सुरक्षा करने में सक्षम है. नवाज ने कैबिनेट की आपात बैठक भी बुलाई है.

पाकिस्तानी सेना ने रद्द की जवानों की छुट्टियां
पीओके में इंडियन आर्मी के सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने सीमा पर अपने सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी है. पाकिस्तानी सेना की 5 बटालियन एलओसी की तरफ मूव कर रही हैं. ये पाकिस्तानी सेना की रिजर्व बटलियन हैं. पाकिस्तानी सेना ने अपने जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. नेवी और एयरफोर्स का अभ्यास जारी है. तटीय इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है.

ऐसे लिया उरी हमले का बदला
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सर्जिकल स्ट्राइक को इंडियन आर्मी के 6 बिहार और 10 डोगरा बटालियन के घातक कमांडो ने अंजाम दिया. इन दोनों बटालियनों को उरी हमले में निशाना बनाया गया था. दो कारणों से इस बटालियन को सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने के लिए चुना गया. पहला तो ये कि उरी में हमले का निशाना यही बटालियन बना था और इससे मनोबल बढ़ाने में मदद मिलेगी. दूसरा ये कि उरी में लंबे समय से तैनाती के कारण इस बटालियन को एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से गतिविधियों की पूरी जानकारी थी.

सर्जिकल स्ट्राइक की Inside story
कमांडो ध्रुव हेलीकॉप्टर से एलओसी पहुंचे. उसके बाद रेंगकर पाकिस्तान की सीमा के अंदर तीन किलोमीटर अंदर तक पहुंचे और आतंकियों के लॉन्चिंग पैड को निशाना बनाया. इस पूरे ऑपरेशन को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सेना प्रमुख दलबीर सिंह और डीजीएमओ रणबीर सिंह खुद मॉनीटर कर रहे थे.

सबूत जारी नहीं करेगा भारत
इस बीच, भारत ने साफ किया है कि सर्जिकल ऑपरेशन से जुड़े सबूत सार्वजनिक नहीं किए जाएंगे. सूत्रों के अनुसार जरूरत पड़ने पर ही सबूत जारी किए जाएंगे.

अलग-थलग पड़ा पाकिस्तान
आतंकवाद के मामले पर पाकिस्तान अलग-थलग पड़ता जा रहा है. पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल ऑपरेशन कर आतंकियों को मारने के भारत के एक्शन का पड़ोसी देश अफगानिस्तान ने भी समर्थन किया है. अफगानिस्तान ने भारत के ऑपरेशन को आत्मरक्षा में उठाया गया कदम बताया है. इससे पहले बांग्लादेश ने भी आतंकियों के खिलाफ भारत की कार्रवाई का समर्थन किया था.

युद्ध थोपा गया तो जवाब देंगे: नवाज
भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शुक्रवार को कैबिनेट मीटिंग बुलाई. मीटिंग में दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव पर चर्चा हुई. नवाज शरीफ ने कहा कि पूरा देश अपनी सरहद की सुरक्षा के लिए तैयार है. नवाज ने कहा कि अगर हम पर युद्ध थोपा गया तो पाकिस्तान की सेना जवाब देगी.

बॉर्डर पर हाई अलर्ट
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत की ओर से भी सीमा पर हाई अलर्ट है. पाकिस्तान की ओर से किसी भी हरकत का जवाब देने के लिए तीनों सेनाएं रेडीनेस मोड में रखी गईं हैं. एयरफोर्स किसी भी ऑपरेशन को 5 मिनट के अंदर अंजाम देने को तैयार है. सेना के पश्चिमी कमांड और पाकिस्तान की सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों और अधिकारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गईं हैं.

एयरफोर्स के फाइटर प्लेन तैयार
एयरफोर्स के फाइटर प्लेन भी तैयार रखे गए हैं जो किसी भी आपात स्थिति से निपटने में सक्षम हैं. सभी पुलिस फोर्सेज को इससे जुड़ा मैसेज भेजा गया है और उन्हें अलर्ट पर रहने को कहा गया है. पुलिस को बुलेट प्रूफ जैकेट पहनने को कहा गया है. क्विक रेस्पॉन्स टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है. पुलिस फोर्स को बिना किसी ढिलाई के चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं.

दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा
पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आतंकी हमले का खतरा देशभर में बढ़ गया है. खुफिया एजेंसियों ने आशंका जताई है कि आतंकी राजधानी दिल्ली समेत देश के किसी भी शहर को निशाना बना सकते हैं. दिल्ली मुंबई समेत तमाम शहरों में सुरक्षा कड़ी दी गई है. दिल्ली में महत्वपूर्ण इमारतों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा पुख्ता कर दी गई है. इंडिया गेट और अन्य संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है. सेना के जवान भी जगह-जगह गश्त कर रहे हैं.

दिल्ली में बैठकों का दौर जारी
पीएम मोदी ने LoC पर मौजूदा स्थिति को रिव्यू करने के लिए कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) की मीटिंग बुलाई. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने प्रेजेंटेशन दिया और सर्जिकल स्ट्राइक और उससे उत्पन्न हालात से निपटने की तैयारियों की जानकारी दी. भारत की सर्जिकल स्ट्राइक और पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी शुक्रवार को मीटिंग कर रहे हैं. राजनाथ सिंह के साथ होने वाली मीटिंग में आईबी और रॉ चीफ के साथ-साथ एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद रहेंगे.

हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी
पाकिस्तान से लगती सीमा पर सुरक्षाबलों ने निगरानी तेज कर दी है और पाकिस्तान की ओर से होने वाली किसी भी हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सुरक्षाबल तैयार हैं. चौबीस घंटे सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है. चौकसी के लिए सैटेलाइट इमेजिंग, रडार चेन, NTRO सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है. मिलिटरी ऑपरेशन रूम में अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.

PAK मूवमेंट की खबर
खुफिया रिपोर्टों के अनुसार एलओसी की ओर पाकिस्तान की सैन्य टुकड़ियों की मूवमेंट की खबर है. इसके मद्देनजर जवाबी कार्रवाई के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

खाली कराए जा रहे हैं बॉर्डर के गांव
पाकिस्तान की ओर से किसी भी संभावित हरकत को देखते हुए सीमा पर के गांवों को खाली कराया जा रहा है. पंजाब में करीब 1000 गांवों को खाली करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. भारत की ओर से PoK में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान से लगने वाले अमृतसर, तरन तारन, गुरुदासपुर, पठानकोट, फाजिलका और फीरोजपुर जिलों के गांवों को खाली कराया जाएगा. ये गांव भारत-पाक बॉर्डर से 10 किलोमीटर की रेंज में हैं.

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.