Menu

देश
आतंकियों के निशाने पर राजस्थान, पंजाब, गुजरात के ऑयल रिफाइनरी, सुरक्षा बढ़ी

nobanner

खुफिया सूत्रों के मुताबिक आतंकी देश में ऑयल रिफाइनरी को निशाना बनाने की साजिश रच रहे हैं. इस साजिश का खुलासा तब हुआ जब खुफिया एजेंसियों ने एक फोन कॉल रिकॉर्ड की.

जब खुफिया एजेंसियों को ये पता चला है कि सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लने के लिए आतंकी ऑयल रिफाइनरी को निशाना बना सकते हैं. इस एनपुट के बाद जहां जहां ऑयल रिफाइनरी है वहां-वहां अलर्ट किया गया है और सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.

इस खुफिया जानकारी में कहा गया है कि पाकिस्तान के आतंकियों के निशाने पर राजस्थान, पंजाब, गुजरात और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऑयल रिफाइनरी निशाने पर हैं.

इसे लेकर आईबी ने पेट्रोलियम मंत्रालय और गृह मंत्रालय कोअलर्ट किया है. इस खुफिया जानकारी के बाद इन मंत्रालयों ने एहतियाती कदम भी उठाए हैं.

खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साजिश के पीछे पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहमम्मद और लश्कर-ए-तैबा हैं.