Menu

टेक्नोलॉजी
WhatsApp का वीडियो कॉलिंग फीचर आया सामने, बीटा वर्जन को मिल रहा है अपडेट!

nobanner

इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप इन दिनों वीडियो कॉलिंग के फीचर पर काम कर रही है. इस एप के बीटा वर्जन पर ये नया वीडियो कॉलिंग फीचर्स उपलब्ध है. वीडियो कॉलिंग का ये फीचर अभी सिर्फ विंडोज यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है. एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को इसके लिए इंतजार करना पड़ेगा. इस नए फीचर की सबसे पहले जानकारी स्पेनिश वेबसाइट ने दी. इसकी रिपोर्ट के मुताबिक कुछ बीटा टेस्टर्स को ये अपडेट मिल रहा है.

इस फीचर के तहत विंडोज यूजर्स को कॉलिंग में वॉयस कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग दोनों का ऑप्शन मिल रहा है. वीडिय़ो कॉलिंग चुनने पर आपका कैमरा ऑन हो जाएगा. इस कैमरे को रियर और फ्रंट दोनों में बदल सकते हैं. इसके अलावा अगर मिसकॉल आती है तो आपको नोटिफिकेशन भी मिल जाएगी.

आपको बता दें इससे पहले व्हाट्सएप ने आईफोन और एंड्रॉयड में नया फीचर अपडेट किया है जिसके तहत Whatsapp के जरिए भेजी जाने वाली तस्वीरों और वीडियो में टेक्स्ट लिखा और एडिट जा सकता है. Whatsapp का ये फीचर Snapchat के फीचर से मिलता- जुलता हैं.

इससे पहले Whatsapp का ये फीचर एंड्रायड यूजर्स के लिए उपलब्ध था. इसे अब iOS ओएस यूजर्स के लिए भी जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही नए अपडेट में एप में ‘ग्रुप इनवाइट लिंक’ नाम से नया फ़़ीचर भी दिया गया है. इस फ़ीचर से ग्रुप एडमिन एक लिंक शेयर कर लोगों को इनवाइट कर सकता है.