दुनिया
अमेरिकी संसद में मोदी ने बजाया डंका, अब पहुंचे मैक्सिको
वॉशिंगटन। पांच देशों के विदेश यात्रा के आखिरी पड़ाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेक्सिको पहुंचे। यहां भी भारत को एक बड़ी कामयाबी मिली है, मेक्सिको ने न्यूक्लियर सप्लायर ग्रुप की सदस्यता के लिए भारत का समर्थन करने का ऐलान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो के बीच हुई बातचीत के बाद मेक्सिकों ने इस ग्रुप में सदस्यता के लिए भारत के समर्थन का ऐलान किया।
दोनों नेताओं की बीच हुई बातचीत के बाद मेक्सिको के राष्ट्रपति ने कहा कि उनका देश एनएसजी की सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी का समर्थन करता है। जिसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रिया अदा किया। एनएसजी की सदस्यता के लिए अमेरिका और स्विटजरलैंड ने पहले ही भारत की दावेदारी के समर्थन का ऐलान कर दिया है।
अमेरिकी संसद में मोदी ने बजाया डंका, अब पहुंचे मैक्सिको
सांसद जो क्राउली ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक भाषण था। प्रधानमंत्री मोदी का यूएस स्वागत करने पर मुझे गर्व है। मोदी जब सदन के बीचोंबीच आए तो कई सांसदों ने उनके ऑटोग्राफ भी लिए।
NSG मामले पर अब ज्यादातर देश भारत की तरफ हो गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने भी एनएसजी के सभी देशों से अपील की थी कि वो भारत के आवेदन का समर्थन करें। बता दें कि इससे पहले मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया और प्रतिनिधि सभा और सीनेट की विदेश मामलों की समिति के साथ-साथ इंडिया कॉकश द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित रिसेप्शन में हिसा लिया। इससे पहले वह अफगानिस्तान, कतर और स्विट्जरलैंड की भी यात्रा पर गए थे।
अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा के स्पीकर पॉल र्यान की अगुवाई में शीर्ष अमेरिकी सांसदों ने ‘कांग्रेस’ के संयुक्त सत्र में मोदी के संबोधन की तारीफ की और इसे ‘पैनी दृष्टि वाला’ करार दिया। मोदी के संबोधन के बाद पॉल ने एक बयान जारी कर कहा कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी करना सम्मान की बात थी। उन्होंने दुनिया में शांति और आजादी को बढ़ावा देने के लिए भारत और अमेरिका के मजबूत रिश्ते की अहमियत के बारे में विस्तार से बात की। सांसदों और रिपब्लिकन और डेमोक्रेट सांसदों ने मोदी के संबोधन के दौरान कई बार खड़े होकर तालियां बजाई। मोदी जब सदन के बीचोंबीच आए तो कई सांसदों ने उनके ऑटोग्राफ भी लिए। सांसद ब्रैड शर्मन ने बताया कि उन्होंने काफी पैनी दृष्टि वाला भाषण दिया, जिसमें उन्होंने भारत के साथ हमारे बढ़ते रिश्तों के आपसी फायदे पर जोर दिया। सांसद जो क्राउली ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक भाषण था।
प्रधानमंत्री मोदी का यूएस स्वागत करने पर मुझे गर्व है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने अपने ट्वीट में कहा कि अमेरिका एकबार फिर से शुक्रिया। एक सफल यात्रा का अंत क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेक्सिको सिटी के रास्ते स्वदेश लौटेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने ट्वीट में कहा कि दो दिन की फलदायी अमेरिका यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेक्सिको के लिए रवाना।