Menu

राजनीति
5 दिन से ’लापता‘ रहे बुढ़ाना से BSP प्रत्याशी मो. आरिफ पार्टी से निष्कासित

nobanner

5 दिन से ’लापता‘ रहे बुढ़ाना से BSP प्रत्याशी मो. आरिफ पार्टी से निष्कासित

लखनऊ: बसपा मुखिया मायावती ने 5 दिन से ‘लापता’ रहने के बाद सामने आए मुजफ्फरनगर जिले की बुढ़ाना विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार मोहम्मद आरिफ का टिकट काटते हुए उन्हें पार्टी से निकाल दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि मो. आरिफ का न सिर्फ टिकट काट दिया गया है, बल्कि बसपा मुखिया ने उन्हें पार्टी से ही निकाल दिया है।

सिद्दीकी ने बताया कि आरिफ 5 दिन पहले घर से गायब हो गए थे और इसके विरोध में रास्ता रोको आंदोलन भी हुआ, मगर आज वे रहस्यमय तरीके सेपानीपत में लोगों के सामने आए और कहा कि वे पारिवारिक कलह के कारण घर से चले गए थे। उन्होंने कहा कि उनके घरेलू मसलों का असर पार्टी पर नहीं पडऩा चाहिए… उन्होंने जिस तरह लापता होने का नाटक किया है उससे पार्टी की छवि खराब हुई है।

सिद्दीकी ने बताया कि आरिफ की जगह पर पार्टी ने दिल्ली के एक 40 वर्षीय व्यवसायी को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बुढ़ाना से अपना उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। आरिफ 12 जुलाई को दिल्ली से मुजफ्फरनगर जाने के लिए निकले थे, मगर मेरठ में लापता हो गए, जिसे उनके परिजनों ने अपहरण का मामला बताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

आरिफ के परिजनों ने पुलिस को बताया था कि वे 10 लाख रूपए लेकर कार से मुजफ्फरनगर आ रहे थे, मगर घर नहीं पहुंचे और मोबाइल फोन पर भी कोई उत्तर नहीं मिला। तलाश करने पर उनकी गाड़ी मेरठ में पाई गई। उनके परिजनों ने इसे अपहरण का मामला बताया और इसके पीछे बुढ़ाना से बसपा के पूर्व उम्मीदवार नईम का हाथ होने की आशंका जताई थी। उनके परिजनों और समर्थकों ने इस प्रकरण को लेकर सड़क जाम आंदोलन भी किया था।