देश
किसानों-शादी वाले परिवार को बड़ी राहत, लेकिन कल से 2000 रुपये के पुराने नोट ही बदल सकेंगे
nobanner
नोटबंदी के बाद परेशान किसानों, मंडी कारोबारियों और शादी वाले परिवारों को सरकार ने नोटबंदी के नौवें दिन बड़ी राहत दी है, दूसरी तरफ सरकार ने नकदी एक्सचेंज पर बड़ी चोट की है. कल से कोई भी शख्स 4500 रुपये के बजाए सिर्फ 2000 रुपये ही नकदी बदल सकता है.
वित्त मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा है कि सरकार ने खाद और बीच खरीदने के लिए किसानों को राहत दी है और अब वे हफ्ते में 25000 रुपये निकाल पाएंगे
इस तरह मंडी कारोबारियों को राहत दी गई है. वो भी हफ्ते में 50000 रुपये की निकासी कर पाएंगे.
सरकार ने इसके साथ ही सबसे बड़ी राहत उन परिवारों को दी है, जहां शादी होनी है. शादी वाले परिवार 2.5 लाख रुपये निकाल सकता है.
Share this: