Menu

अपराध समाचार
आरएसएस के 11 कार्यकर्ताओं को दोहरे आजीवन कारावास की सजा

nobanner

एक स्थानीय अदालत ने आज वर्ष 2008 में यहां एक माकपा कार्यकर्ता की हत्या के लिए आरएसएस के 11 कार्यकर्ताओं को दोहरे आजीवन कारावास की सजा सुनाई.

सेशन कोर्ट के एडिशनल जज टीके उन्नीमोल ने कहा कि सजा साथ साथ चलेगी.

जज ने इसके अलावा एक अन्य दोषी को उम्रकैद और एक को तीन साल की सजा सुनाईं. कोर्ट ने एक अप्रैल 2008 में शहर के कैथामुक्कू में माकपा कार्यकर्ता विष्णु की हत्या के मामले में सभी 13 आरोपियों को दोषी पाया.