Menu

दुनिया
जान से मारने की धमकी के बाद सिंगर ताहिर शाह ने छोड़ा पाकिस्तान

nobanner

एंजेल नाम के गाने से मशहूर हुए पाकिस्तानी सिंगर ताहिर शाह को जान से मारने की धमकी दी गई, जिसके बाद उन्होंने पाकिस्तान को छोड़ दिया, ताहिर शाह के एजेंट ने यह जानकारी दी.

ताहिर शाह के एजेंट ने बताया कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी. एजेंट ने अपने स्टेटमेंट में बताया कि हाल ही में ताहिर शाह ने अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत एक ऑनलाइन पाकिस्तानी फिल्म के जरिए शूरु की थी, लेकिन नफरत करने वाले लोगों को ताहिर का यह कदम पसंद नहीं आया और वे नहीं चाहते की ताहिर कला का इस्तेमाल लोगों की भलाई के लिए करें, इसलिए उन्होंने ताहिर को जान से मारने की घमकी देनी शुरु कर दी.

पाकिस्तानी गायक के एजेंट ने यह भी बताया कि जब ताहिर ने सरकार से अपनी सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी मांगी तो उन्होंने नहीं दी, जिसके बाद ताहिर के दिल को गहरा ठेस पहुंचा और उन्होंने पाकिस्तान को छोड़ने का फैसला किया.

इस मामले पर ताहिर के मैनेजर ने कहा, ” मुझे नहीं पता कि ताहिर पाकिस्तान छोड़कर कहां गए है, लेकिन यह बात पक्की है कि वो पाकिस्तान को छोड़ चुके हैं.”