देश
बांग्लादेश से भारत की दोस्ती का नया अध्याय, दोनों देशों के बीच 22 समझौतों पर हस्ताक्षर
बांग्लादेश से भारत की दोस्ती का नया अध्याय जुड़ गया है. भारत दौरे पर आई बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच आज द्विपक्षीय वार्ता में 22 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं. बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना की चार दिवसीय भारत यात्रा का आज दूसरा दिन है.
32 शेफ बना रहे हैं बांग्लादेश की PM के लिए खाना, मेन्यू में नहीं है ‘हिलसा’ मछली
समझौतों के तहत दोनों देशों के बीच नई ट्रेन के ट्रायल को हरी झंडी दिखाई गई है. ये ट्रेन कोलकाता और बांग्लादेश के खुलना के बीच जुलाई से चलेगी. इतना ही नहीं कोलकाता से खुलना के बीच बस सेवा की भी शुरूआत की गई है. पीएम मोदी ने कहा है कि ट्रेन और बस यातायात से दोनों देशों को फायदा होगा. इस दौरान पीएम मोदी ने बांग्लादेश में परियोजनाओं को लागू करने के लिए 4.5 अरब डालर की नयी रियायती रिण सुविधा की घोषणा की.
इसके अलावा भारत सैन्य आपूर्ती के लिए बांग्लादेश को 50 करोड़ डॉलर का कर्ज भी देगा.
समझौतों के बाद पीएम शेख हसीना के साथ जॉइंट स्टेटमेंट में पीएम मोदी ने कहा, ‘’बांग्लादेश और भारत को साथ मिलकर आतंकवाद का मुकबला करने की जरूरत है. भारत ने हमेशा बांग्लादेश की समृद्धि के लिए सहयोग किया, ताकि दोनों देशों के बीच बेहतर तालमेल बने.’’’
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘’मोदी हमारी कंपनियां बांग्लादेश की कंपनियों के साथ मिलकर तेल की सप्लाई पर काम कर रही हैं. हम आगे भी इस दिशा में कई समझौते करेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘’मुक्ति संग्राम में जान गंवाने वाले भारतीय सैनिकों को सम्मानित करने के बांग्लादेश के कदम ने हर भारतीय की आत्मा को छुआ है.’’
पीएम मोदी ने बताया, ‘’ऊर्जा, साइबर सिक्यॉरिटी, सिविल न्यूक्लियर समेत कई इलाकों में सहयोग बढ़ा रहे हैं.’’ उन्होंने ये भी कहा, ‘’आर्थिक मुद्दों पर भारत बांग्लादेश के साथ कदम मिलाकर आगे बढ़ना चाहता है.’’ मोदी ने कहा, ‘’शेख हसीना की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी हम सभी के लिए आदर्श है.’’
रविवार को अजमेर जाएंगी बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना
भारत दौरे पर आई बांग्लादेश की सीएम शेख हसीना राष्ट्रपति भवन में ठहरी हैं. साल 2014 में मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से हसीना का यह पहला भारत दौरा है. रविवार को हसीना अजमेर जाएंगी और सोमवार को भारत के कारोबारी दिग्गजों से मुलाकात करेंगी. भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो बांग्लादेश की पीएम के लिए ‘मिनिस्टर इन वेटिंग’ बनाए गए हैं.