देश
बाज नहीं आ रहा है पाक, 24 घंटे में तीसरी बार तोड़ा सीजफायर
nobanner
पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मंगलवार को LoC पर स्थित सेना की चौकियों और नागरिक इलाकों में सीजफायर का उल्लंघन कर गोले दागे. पिछले 24 घंटे के दौरान सीजफायर उल्लंघन का यह तीसरा मामला है.
एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘‘पाकिस्तानी सैनिकों ने राजौरी जिले के भींबर गली सेक्टर में भारतीय सेना की चौकियों पर छोटे हथियारों, ऑटोमेटिक और मोर्टार के गोलों से मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे फायरिंग की.’’ प्रवक्ता ने बताया कि अग्रिम चौकियों पर तैनात सैनिकों ने बेहद मजबूती और प्रभावी तरीके से पाकिस्तान को जवाब दिया. उन्होंने कहा कि आखिरी बार जानकारी मिलने तक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है.
मंगलवार को हुआ यह सीजफायर का उल्लंघन पिछले 24 घंटों के दौरान राजौरी और पुंछ जिलों में LoC पर पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग का तीसरा मामला है.
Share this: