Menu

खेल
दूसरे दिन अजीबोगरीब तरीके से रन आउट हुए उपुल थरंगा

nobanner

टीम इंडिया के विशाल 600 रनों के जवाब में आखिरी अपडेट मिलने तक श्रीलंकाई टीम मुश्किल में नज़र आ रही है. श्रीलंका की बल्लेबाज़ी के दौरान उन्हें सबसे बड़ा झटका तब लगा जब अर्धशतक लगाकर टीम इंडिया पर बरस रहे उपुल थरंगा बेहद अजीब तरह से आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए.

600 रनों के पहाड़ जैसे स्कोर के सामने पहली पारी में श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्हें दूसरे ही ओवर में उमेश यादव ने पहला झटका दे गिया. दिमुथ करुनारत्ने आउट होकर चलते बने. शुरूआती विकेट के बाद ओपनर थरंगा ने दनुष्का गुनातिलका के साथ 61 रन जोड़े. लेकिन पारी को संभालने की कोशिश में जुटी इस जोड़ी को तोड़कर शमी ने टीम इंडिया को ज़रूरी विकेट दिलवाया. शमी ने एक ओवर में ही गुनातिलका और कुसल मेंडिस को आउट करके एक बार फिर श्रीलंका को मुश्किल में डाल दिया.

शुरूआती तीन विकेटों के बाद भी थरंगा अपनी लय में पारी को आगे बढ़ाते नज़र आ रहे थे. तभी श्रीलंकाई पारी के 34वें ओवर में रविन्द्र जडेजा गेंदबाजी की आखिरी गेंद पर थरंगा ने सिली पॉइंट की तरफ शॉट खेला. अभिनव मुकुंद ने शानदार फील्डिंग करते हुए गेंद को जल्दी से पकड़कर वापस साहा की तरफ फ़ेंक दिया. क्रीज़ से बाहर निकले थरंगा जल्दी से क्रीज़ में पहुंचे, लेकिन जब साहा ने गेंद से गिल्लियां बिखेरी, तब थरंगा का बल्ला हवा में चला गया था और वो रन आउट हो गए.

लेकिन थरंगा के लिए ये गेंद इतनी अनलकी साबित हुई कि वो इस पर आउट हो गए.

मैथ्यूज़ के साथ थरंगा ने 57 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी निभाई थी, लेकिन उनके विकेट के बाद टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट गंवा दिए. जबकि आज सुबह यानि तीसरे दिन आखिरी अपडेट मिलने तक श्रीलंकाई टीम ने 200 से ज्यादा रन बनाकर 6 विकेट गंवा दिए हैं.

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.