Menu

देश
रेप केस में अब राम रहीम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी कोर्ट में पेशी

nobanner

सीबीआइ कोर्ट पंचकूला में बलात्कार के दोषी डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की अगली पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया गया है. राम रहीम को रोहतक की सुनारिया जेल में रखा गया है.

फैसला आने के बाद भड़की हिंसा की वजह से डेरा प्रमुख राम रहीम को अंबाला की सेंट्रल जेल में ले जाना मुश्किल हो रहा था, इसलिए उसे रोहतक की सुनारिया जेल ले जाया गया है. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने पाया कि राम रहीम को कोर्ट लेकर जाना जोखिमभरा होगा.

इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सीबीआई कोर्ट को पूरे मामले से अवगत कराया. सीबीआई कोर्ट ने हालात को देखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राम रहीम की पेशी को मंजूरी दे दी. अब सुनारिया जेल से ही राम रहीम कोर्ट में लाइव पेशी देगा.

बता दें कि साध्वी से रेप केस में 15 साल बाद दोषी करार दिए जाने के बाद बलात्कारी बाबा राम रहीम के गुंडों ने जमकर उत्पात मचाया. हरियाणा और पंजाब में हुई हिंसा में अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 250 से ज्यादा लोग घायल हैं. मृतकों में 29 पंचकूला से और 2 सिरसा से हैं.

सरकार ने धारा 144 सही ढंग से लागू ना करा पाने पर डीसीपी को सस्पेंड कर दिया. हिंसा की आशंका में पंजाब-हरियाणा जाने वाली 445 ट्रेन कैंसिल हो गई हैं. इस बीच सेना ने शनिवार सुबह सिरसा में फ्लैग मार्च किया. इस बीच हिंसाग्रस्त इलाकों में धीरे-धीरे शांति लौटती दिख रही