टेक्नोलॉजी
एयरटेल ने लॉन्च किया शानदार डेटा प्लान, जियो को मिलेगी टक्कर!
- 278 Views
- September 17, 2017
- By admin
- in टेक्नोलॉजी, समाचार
- Comments Off on एयरटेल ने लॉन्च किया शानदार डेटा प्लान, जियो को मिलेगी टक्कर!
- Edit
जिओ के आने के बाद टेलिकॉम कंपनियों में इंटरनेट डेटा को लेकर प्राइसवॉर चल रही है. इसी कड़ी में अब एयरलेट ने जियो को टक्कर देने के इरादे से एक और धमाकेदार प्लान पेश किया है.
ये प्लान कंपनी के पोस्टपेड ग्राहकों के लिए है. इसके तहत कंपनी पोस्टपेड ग्राहकों को 60 GB डाटा 6 महीनों तक के लिए फ्री में दे रही है जो 10 GB हर महीने के हिसाब से 6 महीनों तक मिलेगा. यही नहीं जिओ टीवी की सर्विस को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने भी अपनी लाइव टीवी सर्विस को भी इसी आफर के तहत फ्री कर दिया है.
इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको बस ‘माय एयरटेल एप’ डाउनलोड करना है. एप डाउनलोड करने के बाद एक पेज खुलकर आएगा जिसमें इस फ्री डाटा प्लान के बारे में जानकारी दी गई होगी.
इस पेज पर आपको क्लिक करना है और बताए गए निर्देशों का पालन करना है. हम आपको बता दें कि एयरटेल ने इसके पहले भी इसी तरह का मानसून डाटा प्लान पेश किया था. इस प्लान में तीन महीने के लिए 30GB डाटा मिलता था. अब इस 60 GB वाले प्लान के बाद कंपनी ने तीन महीने वाला प्लान बंद कर दिया गया है.