देश
मन की बात में बोले PM- धनतेरस के दिन खादी की 1.2Cr की रिकॉर्ड बिक्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 37वीं एपिसोड की शुरुआत करते हुए छठ पर्व की महिमा का बखान करते हुए कहा कि यह पर्व प्रकृति संरक्षण का पर्व है. इसमें छठ से घाटों की सफाई करते हैं. यह उगते और डूबते सूर्य की वंदना का पर्व है.
खादी के प्रति देशवासियों के लगाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मन की बात में देशवासियों से खादी को अपनाने की अपील का असर दिख रहा है. धनतेरस के दिन दिल्ली के एक खादी स्टोर से 1.2 करोड़ की रिकॉर्ड खरीददारी हुई है. यह खादी फॉर नेशन से खादी फॉर ट्रांसफॉर्मेशन का समय है.
माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री अर्थव्यवस्था पर अपने विचार रख सकते हैं. कार्यक्रम का प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन पर किया जाएगा.
पिछले महीने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से देश की यात्रा कर ‘भारत की विविधता की खुशबू को महसूस करने’ का आग्रह किया और कहा कि विभिन्न राज्यों की परंपराओं, संस्कृति, पोशाक, खानपान को जानने व सीखने का प्रयास कीजिए.
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह लोगों के मन और अभिव्यक्तियों को दर्शाता है. उन्होंने लोगों से खादी अपनाने का आग्रह किया और साथ ही कश्मीरी युवक द्वारा राज्य में सफाई अभियान चलाने के लिए उसकी प्रशंसा की. उन्होंने सेना में अधिकारी के तौर पर शामिल होने वाली दो सैनिकों की विधवाओं की भी तारीफ की.