Menu

टेक्नोलॉजी
एयरटेल लौटाएगी पेमेंट्स बैंक ग्राहकों की ब्याज सहित 190 करोड़ रुपये की सब्सिडी

nobanner

ई-केवाईसी लाइसेंस रद्द होने और सरकार की फटकार के बाद भारती एयरटेल ने खाताधारकों के जमा हुए पैसे को वापस करने का ऑफर दिया है. एयरटेल पेमेंट बैंक का ई-केवाईसी लाइसेंस रद्द होने के बाद भारती एयरटेल ने एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) को चिट्ठी लिखकर ब्याज सहित सब्सिडी लौटाने का वादा किया है. 31 लाख खातों में ग्राहकों की सब्सिडी का ब्याज सहित 190 करोड़ रुपये लौटाने को कंपनी तैयार हो गई है.

क्या है पूरा मामला
आधार जारी करने वाले प्राधिकार UIDAI ने भारती एयरटेल और एयरटेल पेमेंट्स बैंक के खिलाफ कड़ी कारवाई करते हुए 16 दिसंबर को उनका E-KYC लाइसेंस अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया था. UIDAI ने इनके E-KYC वेरिफिकेशन पर रोक लगाई थी और इनपर आधार के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए ये कार्रवाई की थी. दरअसल मोबाइल फोन कस्टमर्स की मंजूरी के बिना उनके खाते अपने पेमेंट बैंक में खोले और एलपीजी सब्सिडी का पैसा उसमें जमा किया गया जिसके लिए आधार जारी करने वाली संस्था यूआईएडीआई ने एयरटेल पर कड़ी कार्रवाई की.

ये है आरोप
एयरटेल के 31 लाख से ज्यादा ग्राहकों की डीबीटी (डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर) सब्सिडी एयरटेल पेमेंट्स बैंक में जमा की गई. ग्राहक जो सिम वेरिफिकेशन या ई-केवाईसी के लिए एयरटेल आते थे उनके एयरटेल पेमेंट बैंक में बैंक खाते खोले जाने की उन्हें जानकारी तक नहीं थी. यूआईडीएआई के ध्यान में यह मामला लाया गया था कि एयरटेल के रिटेलरों ने कंपनी के उन उपभोक्ताओं के एयरटेल बैंक में भी खाते खोल दिए जो कि अपने सिम का वैरिफिकेशन आधार के जरिए करवाने आए थे. इस बारे में ग्राहकों को पता तक नहीं चला.