Menu

खेल
टीम इंडिया और जीत के बीच धनंजय-चांदीमल की दीवार

nobanner

जीत की खुशबू मिलने के बावजूद धनंजय डिसिल्वा और कप्तान दिनेश चांदीमल टीम इंडिया की जीत के बीच रोढ़ा बन गए हैं. दिल्ली के फिरोज़ शाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे 3 मैचौं की सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में आखिरी दिन भारतीय टीम लंच तक जीत से 6 विकेट दूर है.

आज आखिरी दिन 33/3 से आगे खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम की जल्दी ही अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज़ के रूप में एक बड़ा झटका लग गया. रविन्द्र जडेजा की घूमती हुई गेंद पर मैथ्यूज़ का कैच स्लिप में खड़े अजिंक्ये रहाणे ने लपका. हालांकि बाद में रीप्ले में देखने पर बर्थडे ब्वॉय जडेजा की वो गेंद नो बॉल नज़र आई. लेकिन अंपायरों से यहां चूक हुई और टीम इंडिया को ब्रेकथ्रू मिला.

लेकिन उस विकेट के बाद कप्तान चांदीमल तो मानो पहली पारी को ही आगे बढ़ाने के इरादे से मैदान पर उतरे हैं. उन्होंने धनंजय के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए अहम 84 रनों की साझेदारी निभा ली है. धनंजय कल के खेल को जारी रखते हुए 128 गेंदों का सामना करते हुए 72 रनों की अहम पारी खेली. जबकि कप्तान ने 71 गेंदों में 27 रन बना लिए हैं.

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रविन्द्र जडेजा से लेकर अश्विन और इशांत शर्मा तक का सबका इस्तेमाल किया लेकिन टीम इंडिया को सफलता नहीं मिल सकी.

अब देखना होगा दिन के बाकी बचे दो सेशनों में भारतीय गेंदबाज़ी सीरीज़ की जीत को 2-0 में तबदील कर पाते हैं या नहीं.

इससे पहले चौथे दिन भारत द्वारा रखे गए 410 रनों के लक्ष्य के सामने श्रीलंकाई टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई थी. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक उसने अपनी दूसरी पारी में 16 ओवरों पर अपने तीन विकेट 33 रनों पर ही खो दिए थे.

भारत ने दिन के तीसरे सत्र में अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 246 रनों पर घोषित कर दी. इसके साथ भारत ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 410 रनों का लक्ष्य रखा.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और उसने 14 रनों के कुल स्कोर पर सदिरा समाराविक्रम (5) के रूप में अपना पहला विकेट खोया. मोहम्मद शमी की शानदार बाउंसर उनके दस्तानों को छूकर स्लिप में खड़े अंजिक्य रहाणे के हाथों में जा समाई. दिमुथ करुणारत्ने को रवींद्र जडेजा ने विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया. जडेजा ने तीन गेंद बाद सुरंगा लकमल को बोल्ड कर श्रीलंका को तीसरा झटका दिया.

धनंजय डी सिल्वा 13 रनों पर नाबाद हैं. एंजेलो मैथ्यूज एक गेंद ही खेल पाए हैं. उन्हें खाता खोलना बाकी है.

दूसरी पारी में भारत के लिए शिखर धवन ने 67 रन बनाए, जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 49 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 50 रन बनाए. कोहली तीन सीरीज में 600 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

भारत ने रोहित शर्मा का अर्धशतक पूरा होते ही अपनी पारी घोषित की. रोहित ने 49 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 50 रन बनाए. रवींद्र जडेजा पांच रनों पर नाबाद रहे.

भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 536 रनों पर घोषित कर दी थी. इसके बाद उसने श्रीलंका को उसकी पहली पारी में 373 रनों पर सीमित कर दिया था.

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.