अपराध समाचार
दलित महिला के साथ रेप और मर्डर के मामले में तीन गिरफ्तार
- 180 Views
- December 25, 2017
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on दलित महिला के साथ रेप और मर्डर के मामले में तीन गिरफ्तार
- Edit
जिले में एक मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक 22 वर्षीय दलित महिला और उनकी भतीजी की कथित हत्या के सिलसिले में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. 20 दिसंबर को लुहारी खुर्द गांव में दलित महिला और उनकी पांच वर्षीय भतीजी का शव मिला था.
पुलिस के मुताबिक, तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया और आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. पुलिस अधीक्षक (शहर) ओमवीर सिंह ने बताया, ‘‘मुठभेड़ के दौरान दो आरोपी और एक पुलिस कांस्टेबल गोली लगने से घायल हो गये.
उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से दो पिस्तौल, बड़ी संख्या में कारतूस और एक बाइक बरामद की गई. गौरतलब है कि इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया था जिसके बाद हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस ने तीन विशेष टीमों का गठन किया था.
ये है मामला
मुजफ्फरनगर में एक दलित युवती के साथ पहले रेप किया गया और फिर उसे कत्ल कर दिया गया. अपराधियों ने पकड़े जाने के डर से उस बच्चे को भी कत्ल कर दिया जो युवती के साथ था. दोनों की हत्या बेहद निर्ममता के साथ गला काट कर की गई थी.