Menu

देश
सूरत रेलवे स्‍टेशन की बदलेगी ‘सूरत’, बनेगा एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं वाला तीसरा स्‍टेशन

nobanner

सूरत रेलवे स्‍टेशन देश का तीसरा और गुजरात का दूसरा रेलवे स्‍टेशन होगा जहां वर्ल्‍ड क्‍लास की सुविधाएं होंगी। इससे पहले राज्‍य में गांधीनगर रेलवे स्‍टेशन की कायापलट हो चुकी है। यह बदलाव रेलवे मंत्रालय के रीडेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत किया जा रहा है।

मंत्रालय के एक लाख करोड़ रुपये के स्‍टेशन रीडेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत यह स्‍टेशन एयरपोर्ट जैसी अनेकों सुविधाओं से लैस होगी। अधिकारियों ने बताया, गुजरात राज्‍य सड़क परिवहन निगम ओर सूरत नगर निगम के संयुक्‍त उद्यम SITCO, ने मल्‍टी-मोडल परिवहन केंद्र के विकास के लिए योग्यता (रिक्‍वेस्‍ट फॉर क्‍वालिफिकेशन,आरएफक्यू) और प्रस्ताव (रिक्‍वेस्‍ट फॉर प्रपोजल, आरएफपी) के लिए अनुरोध आमंत्रित किया है।

आइआरएसडीसी मैनेजिंग डायरेक्‍टर एसके लोहिया ने बताया, यह केंद्र करीब 5,000 करोड़ के लागत से बनाया जाएगा और उम्‍मीद है कि यह 2020 तक तैयार हो जाएगा। यह अनोखा प्रोजेक्‍ट है। केंद्र, राज्‍य और शहरी स्‍थानीय निगम एक साथ मिलकर काम करेंगे। यह कार्य इस साल शुरू हो जाएगा।