Menu

देश
जिस फौजी ने 72 घंटे तक अकेले रोकी थी चीन की सेना, बायोपिक आज होगी रिलीज

nobanner

जीते जी भी सरहदों की हिफाजत कर अपना सर्वोच्च बलिदान दिया और मरने के बाद भी सीमाओं की सुरक्षा उसी मुस्तैदी से निभा रहे हैं. जी हां महावीर चक्र विजेता और 1962 के युद्ध में चीन की विशाल सेना से अकेले लोहा लेने वाले जांबाज योद्धा जसवंत सिंह रावत पर बनी फिल्म ’72 आवर्स: मारटायर हू नेवर डायड’ 18 जनवरी को देश भर में प्रदर्शित की जाएगी. भारतीय सेना के इस महावीर ने 72 घंटों तक ना सिर्फ चीन की सेना को रोक कर रखा बल्कि दुश्मन के 300 से अधिक सैनिकों को अकेले मार गिराया था. अब इस महावीर की कहानी को रुपहले पर्दे पर दिखाया जाऐगा.

फिल्म क अधिकतर शूटिंग उत्तराखंड में हुई है. फ़िल्म का टीजर सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो रहा है. यह फिल्म 1962 युद्ध के अमर सपूत जसवंत सिंह रावत की कहानी जिसकी जाबांजी को दुश्मन देश ने भी सम्मान दिया. इस फिल्म के जरिए 1962 में भारत चीन युद्ध की गौरवगाथा अब दुनिया फ़िल्म के माध्यम से देखेगी. निर्देशक और लेखक अविनाश ध्यानी ने इस बायोपिक को बनाया है.

उत्तराखंड में हुई है फिल्म की शूटिंग
खास बात यह है कि इस फिल्म के निर्देशक अविनाश ध्यानी ने ही जसवन्त सिंह रावत का रोल भी निभाया है. वहीं इस फिल्म की शूटिंग चकराता, गंगोत्री, हर्सिल और हरियाणा के रेवाड़ी में हुई है. अविनाश बताते हैं कि जसवन्त रावत पर फिल्म एक ऐसे योद्धा की कहानी है जिन्होंने चीन की सेना को अकेले 72 घंटों तक रोक के रखा. अविनाश ध्यानी ने ही इस फिल्म की कहानी लिखी है. फिल्म जेएसआर प्रोडक्शन बैनर तले करीब 12 करोड़ लागत से बनी है.