Menu

देश
पूर्व PM नेहरू की 56वीं पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी-राहुल ने दी श्रद्धांजलि

nobanner

देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की आज 56वीं पुण्यतिथि है. 27 मई 1964 को जवाहर लाल नेहरू का निधन हो गया था. पुण्यतिथि के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत देश के अन्य बड़े नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘पुण्यतिथि पर देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को श्रद्धांजलि’.

वहीं राहुल गांधी की ओर से ट्वीट कर लिखा गया कि पंडित जवाहर लाल नेहरू जी एक बहादुर स्वंतत्रता सेनानी, आधुनिक भारत के निर्माता और हमारे पहले प्रधानमंत्री थे. उन्होंने देश को ऐसे बड़े संस्थान दिए जो वक्त पर हमारे काम आ सके. उनकी पुण्यतिथि पर मैं देश के महान बेटे को नमन करता हूं’

इनके अलावा कांग्रेस की ओर से ट्विटर हैंडल पर जवाहर लाल नेहरू के कई ऐतिहासिक वक्तव्य, उनके द्वारा किए गए कामों का ब्योरा ट्वीट किया गया.

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर, 1889 को इलाहाबाद में हुआ था. 1947 में भारत को आजादी मिलने के बाद वो स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री बने. संसदीय सरकार की स्थापना और विदेशी मामलों पर गुटनिरपेक्ष नीतियों की शुरुआत जवाहरलाल नेहरू की ओर से हुई थी.

27 मई 1964 की सुबह नेहरू की तबीयत खराब हो गई और और दो बजे उनका निधन हो गया. पंडित नेहरु को कुल 11 बार नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया था.