Menu

देश
विकास दुबे को उज्जैन से कानपुर ले जाने वाली पुलिस टीम का कॉन्स्टेबल कोरोना पॉजिटिव

nobanner

विकास दुबे को उज्जैन से कानपुर लाने वाली टीम में शामिल एक सिपाही की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वह शुक्रवार सुबह भौंती हाईवे पर हादसे का शिकार हुई कार में सवार था. उसमें विकास दुबे के अलावा चार अन्य पुलिसकर्मी भी सवार थे.

संक्रमित पाया गया सिपाही हादसे में घायल भी हुआ था. देर रात आई रिपोर्ट में उसके कोरोना पॉजिटिव होने से साथी चार पुलिसकर्मियों और संपर्क में आए अन्य लोगों को भी संक्रमण का खतरा उत्पन्न हो गया है.

असल में, कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे यूपी एसटीएफ टीम के साथ एनकाउंटर में 10 जुलाई की सुबह मार दिया गया था. एसटीएफ की गाड़ी विकास दुबे को उज्जैन से लेकर कानपुर आ रही थी. उसी दौरान कानपुर पहुंचने से पहले ही भौंती गांव के पास हाइवे पर वो गाड़ी पलट गई जिसमें विकास दुबे सवार था.

पुलिस के मुताबिक इस हादसे में विकास दुबे और कई पुलिसवालों को भी चोटें आई थीं. विकास दुबे पुलिस की चंगुल से बचकर भागने की कोशिश की. उसने एसटीएफ के एक जवान की पिस्टल छीन ली और भागने की कोशिश की. इसी दौरान एनकाउंटर शुरू हो गया. एसटीएफ ने विकास दुबे से हथियार सौंप सरेंडर करने को कहा, लेकिन वह माना नहीं तो पुलिस को मजबूरन गोली चलानी पड़ी.