Menu

देश
Raj Kundra पर Crime Branch की बड़ी कार्रवाई, 2 Bank Account किए गए सीज; खाते में जमा थे इतने रुपये

nobanner

सॉफ्ट पॉर्नोग्राफी केस (Soft Pornography Case) में गिरफ्तार किए गए राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर लगातार शिकंजा कसता ही जा रहा है. अब मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) ने राज कुंद्रा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके सिटी बैंक (Citibank) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के डेबिट अकाउंट फ्रीज कर दिए हैं.

कोटक महिंद्रा बैंक में जमा थे 1.13 करोड़

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के अकाउंट में राज कुंद्रा (Raj Kundra) के 1 करोड़ 13 लाख रुपये जमा थे, जिसे फ्रीज कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि राज कुंद्रा को एप्पल कंपनी से 1.64 करोड़ रुपये मिले है, जबकि गूगल से अभी पेमेंट की जानकारी आनी बाकी है.

क्राइम ब्रांच ने विक्टिम्स से की अपील

क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने सॉफ्ट पॉर्नोग्राफी केस (Soft Pornography Case) से जुड़े तमाम उन विक्टिम्स से अपील की है जो अभी तक सामने नहीं आए हैं. बता दें कि 26 जुलाई को ही एक विक्टिम क्राइम ब्रांच के सामने आई थी और उसने अपना स्टेटमेंट भी क्राइम ब्रांच को दे दिया है.

क्राइम ब्रांच ने फॉरेंसिक ऑडिटर अपॉइंट किया

24 जुलाई को राज कुंद्रा के ऑफिस (Raj Kundra Office) पर की गई रेड में फॉरेन ट्रांसिक्शन्स से जुड़ी फाइल्स मिली है. राज कुंद्रा के मोबाइल और रायन के Mac Book से Hotshots के रेवेन्यू और पेमेंट्स से जुड़े चैट्स मिले है. इससे पता चला है कि कई सारे इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन भी किए गए है. क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने फॉरेंसिक ऑडिटर अपॉइंट किया है, जो अभी जांच कर रहा है.

14 दिन के ज्यूडिशियल कस्टडी में राज कुंद्रा

राज कुंद्रा (Raj Kundra) को कोर्ट ने ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है. बता दें कि राज कुंद्रा को पोर्न फिल्म बनाने के आरोप में 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद 20 जुलाई को कोर्ट ने 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 27 जुलाई तक कर दिया गया था.

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.