देश
वायु प्रदूषण 15 फीसदी कम करेगी मनपा, एयर क्वॉलिटी की निगरानी करने के लिए वेबसाइट लॉन्च होगी, मॉनिटरिंग स्टेशन भी बढ़ाए जाएंगे
दिवाली के त्योहार में भारी मात्रा में पटाखे जलाने से वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ जाता है। लोगों की जागरूकता के लिए प्रदूषण मुक्त दिवाली, ग्रीन दिवाली मनाने के लिए मनपा कार्यक्रम आयोजित करेगी। वायु प्रदूषण को सुधारने की चल रही योजना के संदर्भ में सिटी एयर एक्शन प्लान पर मनपा की एयर क्लॉलिटी इम्प्लीमेंटेशन कमेटी की बैठक में आवश्यक निर्देश दिए गए। शहर में हवा की गुणवत्ता को मापने के लिए एयर क्वॉलिटी मॉनिटरिंग स्टेशन बढ़ाए जाएंगे। अभी लिंबायत और वराछा में दो स्टेशन कार्यरत हैं।
अब अन्य क्षेत्रों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। मनपा शहर में वायु प्रदूषण को सुधारने के लिए गंभीर है। मनपा ने एयर क्लॉिलटी मैनेजमेंट सेल वेबसाइट भी बनाई है। कमेटी की बैठक में वेबसाइट की समीक्षा की गई। जल्द ही इसे लॉन्च किया जाएगा।
अभी शहर में लिंबायत और वराछा में ही एयर क्वॉलिटी स्टेशन कार्यरत, अब अन्य क्षेत्रों भी लगाए जाएंगे
मनपा कमिश्नर-जीपीसीबी के अधिकारियों ने की चर्चा
गुरुवार को मनपा में चौथी एयर क्वाॅलिटी इम्प्लीमेंटेशन की बैठक हुई, जिसमें मनपा कमिश्नर, जीपीसीबी के अधिकारियों की टीम, एन्वायरोमेंटल सेज और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के कार्यपालक इंजीनियर, डब्ल्यूआरआई के अध्यक्ष, जीआईजेड के टेक्निकल एडवाइजर समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
वायु गुणवत्ता में सुधार करने वालों को सम्मानित करेंगे
मनपा के एन्वायरो सेल एंड सॉलिड वेस्ट मैनेजर और कार्यपालक इंजीनियर ईएच. पठान ने बताया शहर में वायु की गुणवत्ता में सुधार के कदम उठाने वाले व्यक्ति, संस्था के लिए कॉन्युनिकेट फॉर गुड वर्क पोर्टल बनेगा और संबंधित व्यक्ति, संस्था को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन होगा।
एक्यूआई को कम करके 100 से नीचे लाना है
सॉलिड वेस्ट मैनेजर पठान ने बताया कि दिवाली में शहर की हवा जहरीली हो जाती है। गुरुवार को लिंबायत का वायु प्रदूषण का डेटा 120 एक्यूआई था, जो अधिक था। इसे 100 एक्यूआई से नीचे रहना चाहिए। मनपा ने वायु प्रदूषण को 15 प्रतिशत तक कम करने का टारगेट बनाया है। इसी अनुसार आगे काम किया जाएगा।