मां बनने के बाद भारती सिंह ने शेयर किया ऐसा पोस्ट, कैप्शन ने खींचा लोगों का ध्यान
नई दिल्ली: कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) हाल ही में मां बन गई हैं. उन्होंने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ बेटे का स्वागत किया है. भारती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए मां बनने की जानकारी फैंस को दी थी. अब भारती ने लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
डिलीवरी के बाद शेयर किया पोस्ट
भारती सिंह (Bharti Singh) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रेग्नेंसी के दौरान का एक फोटोशूट शेयर किया है, जिसमें उनका बेबी बंप नजर आ रहा है. पिंक कलर की ड्रेस में भारती सिंह बहुत क्यूट लग रही हैं, लेकिन उन्होंने जो कैप्शन लिखा है, वो बहुत मजेदार है.
प्रेग्नेंसी में भी भारती ने किया खूब काम
मालूम हो कि भारती (Bharti Singh) पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान अपने वर्कफ्रंट में एक्टिव रही हैं. डिलीवरी के आखिरी दिन तक भारती ने शूटिंग की है. हर दिन पैपराजी भारती को शूटिंग के सेट पर स्पॉट करते थे और भारती के तमाम दिलचस्प वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल रहते थे.