देश
Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट से हाहाकार, सेंसेक्स 600 अंक टूटा, निफ्टी भी डाउन
बजट आने के बाद से ही भारतीय शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. बुधवार को भी बाजार में गिरावट दर्ज की गई. अब गुरुवार को भी शेयर बाजार गिरावट के साथ ही ओपन हुआ. यही नहीं यह पूरा सप्ताह भारतीय शेयर बाजार के लिए ठीक नहीं रहा है. इस सप्ताह आज ये तीसरी बार है जब शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला. बैंक के शेयरों में भी जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है. जिसके चलते बाजार लगातार नीचे जा रहा है.
हालांकि, इंडिया वीआईएक्स में 10 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी धराशायी हो गए हैं. जबकि निफ्टी मिडकैप 100 में 511.45 अंक यानी 0.90 फीसदी की गिरकर के साथ ये 56,361 के लेवल पर आ गया है. वहीं निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स भी करीब एक फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई पर 1284 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. जबकि 431 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.
कैसा रहा शुरुआती बाजार
शुरुआती बाजार में बीएसई का सेंसेक्स 606.77 अंक यानी 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 79,542 के लेवर पर ओपन हुआ. जबकि निफ्टी की 182.55 अंक यानी 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 24,230 अंक पर खुला. बाजार खुलने के पांच मिनट बाद ही निफ्टी में 200 अंकों तक की गिरावट देखने को मिली.
बैंक निफ्टी में जबरदस्त गिरावट
वहीं सुबह साढ़े नौ बजे बैंक निफ्टी में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान बैंक निफ्टी में 545.45 अंक यानी 1.06 फीसदी की गिरावट हुई और ये गिरकर 50,771.55 अंक पर आ गया. जबकि बाजार खुलने के बाद बैंक निफ्टी में 395 अंक यानी 0.77 फीसदी की गिरावट हुई और तब ये 50,922 के लेवल पर आ गया. वहीं निफ्टी आईटी इंडेक्स 396 अंक टूटकर 39718 पर आ गया है. जबकि सेक्टोरल इंडेक्स में कैपिटल गुड्स के अलावा बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है.
इतना हुआ बीएसई का मार्केट कैप
वहीं बात करें बीएसई के मार्केट कैपिटलाइजेशन की तो ये 447.03 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. इसके साथ ही ये 450 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप से नीचे आ गया है. एनएसई पर 2863 शेयरों में ट्रेडिंग हो रही है. इनमें से 1203 शेयरों में उछाल तो 1536 शेयरों में गिरावट जारी है. वहीं 124 शेयर स्थिर बने हुए हैं. जबकि 107 शेयरों पर अपर सर्किट और 39 शेयरों पर लोअर सर्किट लगा हुआ है.
सेंसेक्स के टॉप गेनर्स-लूजर्स
सेंसेक्स के 30 में से केवल 4 शेयर तेजी पर हैं और 26 शेयर गिरावट पर ट्रेड कर रहे हैं. टाटा मोटर्स आज भी टॉप गेनर है और 1.31 फीसदी चढ़कर 1041 रुपये पर है. एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी और नेस्ले के शेयर बढ़त के हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं.
Service Unavailable
The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.
Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.