मनोरंजन
Thangalaan Trailer: ‘कहानी नहीं है, सच है…’ रहस्मयी दुनिया को दिखाएगी चियान विक्रम की फिल्म ‘तंगलान’
चियान विक्रम स्टारर फिल्म ‘तंगलान’ का मच अवेटेड ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. फिल्म का ट्रेलर असल में जबरदस्त, रहस्यमय और रहस्यपूर्ण है. फिल्म के लिए दर्शक पहले से ही काफी एक्साइटेड थे और अब इस दिलचस्प ट्रेलर ने इसे नेक्स्ट लेवल पर पहुंचा दिया है. ट्रेलर में चियान विक्रम के शानदार ट्रांसफॉर्मेशन और पी. रंजीत के शानदार डायरेक्शन पर फोकस किया गया है.
ट्रेलर हमें ‘तंगलान’ के रहस्य और जादू से भरी दुनिया की झलक देता है, जो पहले कभी नहीं देखी गई. चियान विक्रम अपने रोल में कमाल करते नजर आ रहे हैं और उनकी परफॉरमेंस देखने लायक है. पी. रंजीत, जो सरपट्टा परम्बराई, कबाली और काला जैसी हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, ने फिर से एक अनोखी और अलग फिल्म बनाई है. ट्रेलर देखकर दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ गई है कि क्या हो रहा है.
क्या है ‘तंगलान’ की कहानी?
‘तंगलान’ का ट्रेलर आपको एक अलग दुनिया में ले जाता है, लेकिन फिल्म की कहानी कोलार गोल्ड फील्ड्स (KFG) के असल इतिहास के बारे में है. 200 साल से भी पहले, अंग्रेजों ने कोलार गोल्ड माइन फील्ड की खोज की और अपने फायदे के लिए उसका इस्तेमाल किया.
स्टूडियो ग्रीन के बैनर तले बनी फिल्म
चियान विक्रम की फिल्म ‘तंगलान’ को के. ई. ज्ञानवेल राजा के स्टूडियो ग्रीन ने प्रोड्यूस किया है, जो मनोरंजन जगत में बड़ा नाम है और ये ‘Si3’ और ‘थाना सेरंधा कूटम’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. ‘तंगलान’ के अलावा, कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने के लिए मशहूर स्टूडियो ग्रीन की इस साल एक और बड़ी रिलीज में सूर्या स्टारर फिल्म कंगुवा भी है.
15 अगस्त को 5 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
‘तंगलान’ 15 अगस्त 2024 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में दुनिया भर में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म का म्यूजिक जीवी प्रकाश कुमार ने कंपोज किया है.
Service Unavailable
The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.
Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.