देवभूमि सवर्ण समाज संगठन: टूटीकंडी क्रॉसिंग पर सड़क पर बैठे प्रदर्शनकारी, भारी पुलिस बल तैनात
- 165 Views
- March 16, 2022
- By admin
- in टेक्नोलॉजी
- Comments Off on देवभूमि सवर्ण समाज संगठन: टूटीकंडी क्रॉसिंग पर सड़क पर बैठे प्रदर्शनकारी, भारी पुलिस बल तैनात
- Edit
विस्तार
शिमला पहुंचने के अधिकतर रास्ते बंद कर दिए गए हैं। शालाघाट में बिलासपुर की ओर से आने वाली गाड़ियों को रोका जा रहा है। शिमला मंडी हाईवे पर तवी मोड़ के पास नाकेबंदी कर दी गई है। शिमला की ओर आने वाले वाहनों के लिए ट्रैफिक वाया चक्कर डायवर्ट किया गया। प्रदर्शनकारियों ने तारादेवी में वाहनों पर पथराव कर दिया। बसों को भी निशाना बनाया जिससे ट्रैफिक ठप हो गया है।
शिमला मंडी हाईवे पर तवी मोड़ के पास नाकाबंदी कर दी गई है। सवर्ण समाज के कार्यकर्ताओं की तलाश में पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही है। चक्कर सड़क पर ट्रैफिक जाम है, लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। टूटीकंडी क्रॉसिंग पर बेरिकेड लगाकर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। एसपी शिमला और डीआईजी हिमांशु मिश्रा मौके पर मौजूद हैं।
नाहन से शिमला कूच कर रहे देवभूमि क्षत्रिय संगठन के कार्यकर्ताओं और पुलिस कर्मियों के बीच झड़प हो गई। नाहन-शिमला एनएच पर दोसड़का के समीप रात सवा 12 बजे के आसपास यह घटना पेश आई है। पुलिस ने यहां नाका लगाया था। रात को जैसे ही सवर्ण समाज से जुड़े लोगों को पुलिस ने शिमला जाने से रोका तो कार्यकर्ता भड़क गए। इस बीच पुलिस व कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इस घटना में पांच पुलिस कर्मियों के घायल होने की सूचना है।