चौरीचौरा बवाल: एसडीएम हटाए गए, उपद्रवियों का फोटोयुक्त पोस्टर चस्पा
- 176 Views
- April 02, 2022
- By admin
- in टेक्नोलॉजी
- Comments Off on चौरीचौरा बवाल: एसडीएम हटाए गए, उपद्रवियों का फोटोयुक्त पोस्टर चस्पा
- Edit
विस्तार
खबर है कि एक और आरोपी की पहचान पुलिस ने राजधानी गांव निवासी कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष संतोष मिश्रा के रूप में की है। अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश जारी है। पोस्टर से उपद्रवियों की पहचान कर सूचना देने वालों को पुलिस इनाम भी देगी। दूसरी तरफ, 25 हजार रुपये के इनामी आरोपित सपा नेता मनुरोजन यादव, नरसिंह यादव और अरविंद यादव को अभी तक पुलिस पकड़ नहीं पाई। उनकी तलाश में गैर जनपदों में पुलिस की दबिश जारी है। कचहरी में भी पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है। बताया जा रहा है कि आरोपितों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण करने के लिए कुछ अधिवक्ताओं से भी संपर्क किया है।
ये थी घटना
चौरीचौरा के भोंपा बाजार में 25 मार्च को सैनिक को शहीद का दर्जा देने, मुआवजे आदि की मांग के बहाने सड़क पर आए लोगों ने रेल रोकने के साथ ही सड़क भी जाम की थी। जाम और प्रदर्शन के दौरान जब बात बनने लगी और डीएम ने उनकी ज्यादातर मांगें मान लीं, तभी अचानक पुलिस और प्रशासनिक अफसरों पर पथराव कर उपद्रवियों ने अपनी मंशा जता दी।
पता चला कि यह मांगें मनवाने नहीं बल्कि, ऐसा बवाल करने आए थे कि मुख्यमंत्री के शपथ की खुशी को इस बवाल की आंच से झुलसाया जा सके। साजिश सामने आने के बाद इस मामले में सात एफआईआर दर्ज की गई, जिसमें पांच पब्लिक के लोगों ने कराए, जबकि एक रेलवे और एक थाना प्रभारी चौरीचौरा ने कराया। 56 नामजद और 200 अज्ञात में से अब तक पुलिस 13 आरोपियों को जेल भेज चुकी है। वहीं, मुख्य आरोपी सपा नेता मनुरोजन समेत कई अब भी फरार हैं।