Menu

Royal Enfield Scram 411: नई रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च, जानें कीमत और दमदार फीचर्स

New Project (61)
nobanner

विस्तार

Royal Enfield Scram 411 (रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411) मोटरसाइकिल मंगलवार को भारत में 2.03 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च कर दी गई है। बाइक को हायर मॉडल की कीमत 2.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। नई Scram 411 हिमालयन एडीवी के एक ज्यादा किफायती वर्जन के रूप में लाई गई है, जो भारत में सबसे लोकप्रिय एडवेंचर बाइक में से एक है।

रॉयल एनफील्ड भारत में और विदेशी बाजारों में भी अपनी बाजार हिस्सेदारी को बढ़ाने की कोशिश में अपने उत्पादों को आक्रामक रूप से लॉन्च कर रही है। उम्मीद है कि ऑल-न्यू Scram 411 उस रणनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

मुकाबला
नई Royal Enfield Scram 411 मोटरसाइकिल Yezdi Scrambler और Honda CB350RS जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी। परफॉर्मेंस बाइक बनाने वाली वाहन निर्माता कंपनी ने अपनी हिमालयन एडवेंचर मोटरसाइकिल के साथ सफलता का स्वाद चखा है। हिमालयन की सफलता से प्रेरित, रॉयल एनफील्ड अब भारत में ज्यादा एडवेंचर केंद्रित मॉडल लॉन्च करने का लक्ष्य बना रही है। स्क्रैम 411 उसी रणनीति के तहत आई है।



Translate »