व्यापार
Stock Market Record: यूएस फेड के फैसले से झूमा बाजार, सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर-निफ्टी पहली बार 25,500 के ऊपर
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 0.50 फीसदी की कटौती कर दी है और जैसी उम्मीद है वैसा ही हुआ. घरेलू शेयर बाजार इस रेट कट की खबर के दम पर दमदार ऊंचाई के साथ खुले हैं. आज यूएस फेड के फैसले का तुरंत असर भारत के बाजार पर देखा जा रहा है और सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले हैं. शेयर बाजार में बैंक निफ्टी भी नया शिखर छूने के करीब है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में जोरदार उछाल है और एचडीएफसी बैंक ने 1711 रुपये के ऊपर आकर ट्रेड दिखाया है.
कैसी रही बाजार की दमदार शुरुआत
आज के दिन बीएसई सेंसेक्स की शुरुआत 410.95 अंकों या 0.50 फीसदी की उछाल के साथ 83,359.17 के लेवल पर हुई है और एनएसई का निफ्टी 109.50 अंक या 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 25,487.05 पर हुई है. बैंक निफ्टी अपने ऑलटाइम हाई से केवल 4 अंक पीछे रहा लेकिन इसके शेयर बाजार को जोरदार जोश दिला रहे हैं. आईटी शेयरों में कल गिरावट थी पर आज अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले के असर से आईटी शेयर जबरदस्त बढ़त पर हैं.
सेंसेक्स के शेयरों का हाल
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और केवल एक शेयर गिरावट में है. बीएसई सेंसेक्स के शेयरों में जबरदस्त उछाल से निवेशक उत्साहित हैं. सिर्फ बजाज फिनसर्व के शेयरों में गिरावट है. तस्वीर के जरिए देखें सारे स्टॉक्स का अपडेट
निफ्टी बैंक में जबरदस्त तेजी
बैंक निफ्टी में 53357 का लाइफटाइम हाई है और हो सकता है कि ये आज ही अपना ऑलटाइम हाई को पार कर ले जाए, क्योंकि 4 अंक ही पीछे रहा है. बैंक निफ्टी ने ओपनिंग मिनटों में 53,353.30 का डे हाई बनाया है. बैंक निफ्टी के सारे शेयर उछाल पर हैं और एचडीएफसी बैंक 1 फीसदी से ज्यादा उछला है. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक आज बैंक निफ्टी का टॉप गेनर है.
बाजार खुलने के 20 मिनट बाद बाजार का हाल
इस समय पर सेंसेक्स में 643.43 अंकों या 0.78 फीसदी की उछाल के बाद 83,591.66 के लेवल पर ट्रेड देखा जा रहा है. युनाइटेड स्पिरिट्स का शेयर आज भी नई ऊंचाई पर है और आंध्र प्रदेश की नई लिकर पॉलिसी को मंजूरी मिलने के बाद लिकर रिलेटेड शेयरों में उछाल आने की उम्मीद है. एनएसई निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों में उछाल है और केवल 6 शेयर ऐसे हैं जो गिरावट मे हैं. एनएसई निफ्टी इस समय 183.30 अंक या 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 25,560.85 पर ट्रेड कर रहा है.