NSUI का अनोखा प्रदर्शन: व्यापमं का नाम रखा घोटाला घर, चौराहे का भी बदलने नाम के लगाए पोस्टर
विस्तार
व्यापमं की प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 और पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2020 में गड़बड़ी के आरोप लगने के बाद कांग्रेस हमलावर है। युवक कांग्रेस के व्यापमं के गेट पर ताला लगाने के बाद अब एनएसयूआई ने व्यापमं का नाम बदलकर घोटाला घर रखने के पोस्टर लगाए है।
एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने शनिवार सुबह व्यापम के बाहर घोटाला घर के पोस्टर चस्पा किए। यहीं नहीं व्यापमं चौराहे के नाम बदलकर भी घोटाला घर चौराहा करने का पोस्टर चस्पा किया गया है। एनएसयूआई के पदाधिकारी व्यापमं में परीक्षाओं में गड़बड़ी की निष्पक्ष जांच करने की मांग कर रहे है।
बता दें शिक्षक पात्रता परीक्षा का पेपर लीक होने को लेकर कांग्रेस के नेता केके मिश्रा और सामाजिक कार्यकर्ता आनंद राय ने सीएम के ओएसडी पर आरोप लगाए थे। इस मामले में ओएसडी ने दोनों नेताओं के खिलाफ ही बदनाम करने को लेकर एफआईआर दर्ज करा दी थी। इस मामले में अभी क्राइम ब्रांच जांच कर रही है। वहीं, दूसरी आरक्षक भर्ती परीक्षा में भी कई उम्मीदवारों ने सुबह क्वालिफाई और शाम को डिस्क्वालिफाई करने का आरोप लगाया था। इसकी जांच में आरोप को गलत बताया गया था। वहीं, अभी पेपर लीक को लेकर जांच की जा रही है। कांग्रेस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की बात कह रही है।