यूपी चुनाव 2022: मतगणना को लेकर आगरा में कड़ी सुरक्षा, मिश्रित आबादी इलाकों में तैनात रहेगी फोर्स
nobanner
विस्तार
आगरा में विधानसभा चुनाव की मतगणना गुरुवार को होगी। चुनाव में जीत और हार के बाद शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मंडी समिति सहित अन्य मतगणना स्थल पर पर्याप्त संख्या में फोर्स तैनात रहेगी। इसके अलावा हर थाना क्षेत्र में दो-दो की क्यूआरटी लगाई गई हैं। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस तैनात रहेगी। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।
मतगणना से पहले ही एग्जिट पोल के नतीजे आ गए। इसमें पार्टी की जीत और हार तय की जा रही है। इसको देखते हुए मतगणना के दिन सुरक्षा का प्लान तैयार किया गया है। आगरा में मतगणना मंडी समिति, बाह, फतेहाबाद, फतेहपुर सीकरी और खेरागढ़ में होगी।
मतगणना स्थल के बाहर आवागमन रहेगा प्रतिबंधित
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के मुताबिक, मंडी समिति स्थल के बाहर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना कर्मी और पास धारकों को ही अंदर जाने दिया जाएगा। विजयी प्रत्याशियों को पुलिस घर पहुंच आएगी। उन्हें गनर भी दिया जाएगा। भीड़ को इकट्ठा नहीं होने दिया जाएगा। मतगणना स्थल के आसपास बैरियर लगाए जाएंगे।
जीत का जश्न और आतिशबाजी करना प्रतिबंधित रहेगा। शहर और देहात में कई इलाके मिश्रित आबादी वाले हैं। यहां पर पुलिस तैनात रहेगी। हर क्षेत्र में पुलिस तैनात रहेगी। थानों में दो-दो क्यूआरटी पेट्रोलिंग करती रहेंगी। सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए साइबर सेल को लगाया गया है। किसी तरह के भड़काऊ संदेश भेजने वालों से सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
मतगणना की तैयारियां पूरी- जिलाधिकारी
जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी हैं। मतगणना शुरू होने से समाप्ति तक 687 कार्मिक, 203 माइक्रो ऑव्जर्वर मौजूद रहेंगे। मतगणना की वीडियोग्राफी होगी। सबसे पहले आठ बजे डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी। 8:30 बजे के बाद ईवीएम के मतों की गिनती होगी। डीएम ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए 3100 सुरक्षाकर्मी व पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मतगणना के लिए एडीएम व एसपी स्तर के पुलिस अधिकारी को पर्यवेक्षण के लिए रहेंगे। स्थल पर निर्बाध बिजली आपूर्ति, पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्थाएं की गई हैं।
Tags
UP