TVS: टीवीएस ने लॉन्च किया नया Jupiter ZX, अब आपकी आवाज पर काम करेगा ये स्कूटर, जानें कीमत और शानदार फीचर्स

nobanner
देश की प्रमुख दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS Motor Company (टीवीएस मोटर कंपनी) ने मंगलवार को SMARTXONNECTTM (स्मार्टक्सोनेक्टटीएम) फीचर से लैस TVS Jupiter ZX (टीवीएस जुपिटर जेडएक्स) को लॉन्च किया है। कंपनी के मुताबिक टीवीएस जुपिटर हमेशा ‘ज्यादा का फायदा’ देता है और देश में सबसे पसंदीदा स्कूटरों में से एक रहा है। यह भारत में बिकने वाला एकमात्र 110cc स्कूटर है जिसमें पूरी तरह से डिजिटल कंसोल, नेविगेशन और वॉयस असिस्ट फीचर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कलर ऑप्शन और कीमत
TVS Jupiter ZX SMARTXONNECTTM की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 80,973 रुपये है। कंपनी के इस स्कूटर को दो कलर ऑप्शन – मैट ब्लैक और कॉपर ब्राउन में उतारा है।
Tags
scooter