टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले भारत के 16वें बल्लेबाज बने श्रेयस अय्यर
भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे पहले साल 1933 में लाला अमरनाथ ने डेब्यू करते हुए शतक लगाया था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू में श्रेयस अय्यर ने शकतीय पारी खेलकर करियर का बेहतरीन आगाज किया है। इसके साथ ही अय्यर एक खास क्लब में भी शामिल हो गए हैं। अय्यर भारत के 16वें बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने का कारनामा किया है। इसके अलावा वह घरेलू सरजमीं पर ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने हैं। अय्यर ने ग्रीन पार्क स्टेडियम पर 171 गेंद में 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 105 रन बनाये। उन्हें टिम साउदी ने आउट किया।
वहीं कानपुर के मैदान पर यह दूसरी बार है जब किसी खिलाड़ी ने अपने डेब्यू टेस्ट में शतकीय पारी खेली है। अय्यर से पहले गुंडप्पा विश्वनाथ ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में साल 1969 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करते हुए शतक जड़ा था जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में शतक जमाने वाले वह तीसरे भारतीय हैं । उनसे पहले अर्जन कृपाल सिंह (1955) और सुरिंदर अमरनाथ (1976) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेलकर शतक जमाया था।
भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे पहले साल 1933 में लाला अमरनाथ ने डेब्यू करते हुए शतक लगाया था। वहीं अय्यर से पहले घरेलू सरजमीं पर पृथ्वी शॉ ने साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करते हुए शतक के साथ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था।