आरएएफ के घेरे में निकलेंगे लाट साहब, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

शाहजहांपुर। होली का त्योहार शुक्रवार को मनाया जाएगा। भैंसागाड़ी पर सवार लाट साहब का जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकाला जागएा। इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। बड़े और छोटे लाट साहब को आरएएफ के सुरक्षा घेरे में रखा जाएगा। अराजकतत्वों पर ड्रोन कैमरों के जरिये नजर रखी जाएगी।
बड़े लाट साहब का जुलूस चौक व छोटे लाट साहब आरसी मिशन थाना क्षेत्र के मोहल्ला सरायकाइयां से भैंसागाड़ी पर वार होकर निकलेंगे। लाट साहब के जुलूस को देखते हुए धार्मिक स्थलों को तिरपाल से ढक दिया गया, साथ ही डबल बेरिकेडिंग कराई गई। जुलूस के रास्तों पर कंकड़-पत्थरों को पहले ही हटवा दिया।
लाट साहब के जुलूस को लेकर बृहस्पतिवार को एसपी एस. आनंद ने आयोजकों के साथ मीटिंग कर तैयारियों का जायजा लिया। इस बार लाट साहब की भैंसागाड़ी आरएएफ के सुरक्षा घेरे में रहेंगी। भैंसागाड़ी पर कमेटी के दो पदाधिकारी व पुलिस के कुछ जवान होंगे। एसपी ने दोनों कमेटी के 30 से 40 पदाधिकारियों को स्पेशल कार्ड देकर जिम्मेदारी सौंपी है।
दो एएसपी, पांच डिप्टी एसपी रहेंगे मुस्तैद
नगर में निकलने वाले पांच जुलूस को लेकर सुरक्षा का मजबूत प्लान तैयार किया। एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि दो एएसपी, पांच डिप्टी एसपी, 40 प्रभारी निरीक्षक, 200 सब इंस्पेक्टर, 12 कांस्टेबल, एक कंपनी आरएएफ, एक कंपनी पीएसी को लगाया गया। जुलूस की वीडियोग्राफी कराई जाएगी, साथ ही ड्रोन कैमरों से भी निगाह रखी जाएगी।
लाट साहब की खातिरदारी शुरू
होली से पहले ही लाट साहब आयोजकों के पास पहुंच गए। उन्हें गुप्त स्थान पर रखते हुए खातिरदारी शुरू कर दी गई। आयोजकों की मानें तो जुलूस खत्म होने पर लाट साहब को 11 हजार रुपये, कपड़े, शराब आदि दिए जाएंगे। थानों से भी लाट साहब इनाम पाते हैं।
होली के त्योहार पर निकलने वाले लाट साहब के जुलूस के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पर्याप्त पुलिस फोर्स को तैनात किया गया। अधिकारी भी लगातार निगाह बनाए हुए हैं। – संजय कुमार, एसपी सिटी