मॉडिफाइड महिंद्रा XUV700: दीपा मलिक को मिली स्पेशल एसयूवी की डिलीवरी, आनंद महिंद्रा से की थी यह गुजारिश

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Mahindra & Mahindra (महिंद्रा एंड महिंद्रा) ने भारत में प्रमुख एथलीटों की उपलब्धियों के सम्मान में, Tokyo Paralympic 2021 (टोक्यो पैरालंपिक 2021) में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अपनी लेटेस्ट एसयूवी XUV700 का मॉडिफाइड वर्जन बतौर तोहफे में दिया था। अब महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भारत की पैरालंपिक कमेटी की प्रेसिडेंट और रियो पैरालंपिक में गोला फेंक (एफ-53 स्पर्धा) में रजत पदक जीतने वालीं Deepa Malik (दीपा मलिक) को मॉडिफाइड महिंद्रा XUV700 डिलीवर कराई है
पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार विजेता इस पूर्व खिलाड़ी ने अगस्त 2021 में सोशल मीडिया ट्विटर के जरिए ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़े लोगों और कंपनियों जैसे आनंद महिंद्रा, रतन टाटा, टाटा मोटर्स और एमजी मोटर से एसयूवी में बदलाव करने की अपील की थी। दीपा मलिक ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट में लिखा था, “इस तकनीक से मैं प्रभावित हुई। उम्मीद है कि भारत में ऑटोमोबाइल जगत हमें यह सम्मान और आराम दे सकती है। मुझे बड़ी एसयूवी चलाना पसंद है लेकिन अंदर घुसना और बाहर निकलना एक चुनौती है। मुझे यह सीट दें। मैं आपकी एसयूवी खरीद लूंगी।”
दीपा मलिका के ट्वीट का जवाब देते हुए आनंद महिंद्रा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा था, “दीपा मलिक, मैं आपका ये चैलेंज महिंद्रा रिसर्च वैली और उनकी टीम तक पहुंचाऊंगा। हम True Assis टेक के साथ काम कर सकते हैं जो पहले से ही कार सिस्टम में महारथ हासिल कर चुके हैं। पैरालंपिक में शामिल हम अपने सभी खिलाड़ियों के लिए भी चीयर करते हैं।”