Menu

29 मार्च 2022 आज की ताजा खबर और मुख्य समाचार हिंदी में, ब्रेकिंग न्यूज़, क्या क्रिप्टो से छुटकारा पा लेना चाहिए?

New Project (2)
nobanner

29 मार्च 2022 मुख्य समाचार: आप सुन रहे हैं डेली न्यूजकास्ट(Daily News) । आज की बड़ी सुर्खियां : यूपी की योगी सरकार में मंत्रियों में काम का हुआ बंटवारा। केंद्र सरकार पर कर्ज बढ़कर तकरीबन 128 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा। पाक पीएम इमरान खान की कुर्सी खतरे में और चीन में कोरोना से बिगड़ने लगे हालात। इन खबरों को विस्तार से सुनेंगे, लेकिन उससे पहले बात करते हैं आज के सबसे बड़े मुद्दे की। आज का मुख्य समाचार है, ‘क्या क्रिप्टो से छुटकारा पा लेना चाहिए?’ इस पर बात करने के लिए हमारे साथ हैं अभिनंदन तुलस्यान, जो तुलस्यान पीएमएस के सीईओ और एमडी हैं।

यूपी में योगी सरकार के मंत्रियों को मिले विभाग
यूपी की योगी सरकार में मंत्रियों में काम का हुआ बंटवारा। 34 विभाग सीएम योगी ने अपने पास रखे। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को ग्राम विकास विभाग और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बाबर के परिजनों को मिलेंगे दो लाख रुपये
योगी सरकार का ऐलान- बाबर के परिजनों को दो लाख रुपये का दिया जाएगा मुआवजा। बीजेपी की जीत का जश्न मनाने पर कुशीनगर के रामकोला में पड़ोसियों ने पीट पीटकर कर दी थी हत्या। सीएम योगी आदित्यनाथ ने निष्पक्ष जांच के दिए आदेश।

सरकार पर कर्ज बढ़कर तकरीबन 128 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा
केंद्र सरकार पर कुल कर्ज 2021-22 की दिसंबर तिमाही में 2.15% बढ़कर तकरीबन 128 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कुल देनदारी में सार्वजनिक कर्ज की हिस्सेदारी बढ़कर 91.6% पहुंची।



Translate »