Menu

CBSE Term-1 Result: सीबीएसई टर्म-1 रिजल्ट पर आपत्ति, बोर्ड ने कहा- 24 घंटे में होगा समाधान

New Project (20)
nobanner

विस्तार

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने बीते शुक्रवार, 11 मार्च, 2022 को कक्षा 10वीं टर्म-1 परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था। इस रिजल्ट पर कुछ विद्यार्थियों और स्कूल प्रबंधन की ओर से कुछ आपत्तियां उठाई गईं हैं। इन आपत्तियों को लेकर सीबीएसई ने एक एक्सपर्ट कमेटी बनाई है। साथ ही सीबीएसई ने अधिकारियों को कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर 24 घंटे के अंदर आपत्तियों का समाधान करने के निर्देश दिए हैं।

सीबीएसई ने छात्रों की चिंताओं को दूर करने के लिए सक्रिय कदम उठाए हैं। सीबीएसई ने एक नोटिस जारी कर कहा कि यह ज्ञात हुआ है कि कक्षा दसवीं टर्म-1 परीक्षाओं में छात्रों के प्रदर्शन (रिजल्ट) के बारे में सीबीएसई द्वारा 11 मार्च, 2022 को सभी स्कूलों को सूचित किया गया था। इस प्रदर्शन (रिजल्ट) से जुड़ी आपत्तियों और शंकाओं के समाधान के लिए सीबीएसई ने छात्रों के वाजिब मुद्दों को हल करने के लिए उसी दिन एक विवाद निवारण तंत्र भी उपलब्ध कराया था।

उत्तर कुंजी में कुछ प्रश्नों के उत्तर गलत होने का दावा 

इसके बाद, कक्षा दसवीं के ओडिया विषय के पेपर की उत्तर कुंजी को लेकर एक स्कूल से एक आपत्ति प्राप्त हुई है। आपत्ति में दावा किया गया है कि उत्तर कुंजी में कुछ प्रश्नों के उत्तर गलत दिए गए हैं। इसलिए, तथ्यात्मक स्थिति का पता लगाने के लिए, बोर्ड द्वारा एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है जो छात्रों के  प्रतिनिधित्व में स्कूल द्वारा उठाई गई विसंगतियों की जांच करेगी। विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट के आधार पर 24 घंटे के भीतर बोर्ड द्वारा उचित निर्णय किया जाएगा।


Translate »