Women’s World Cup: ‘कबीर सिंह’ की फैन हैं पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर्स, संजना गणेशन के सामने गाया ये गाना, देखें VIDEO
विस्तार
महिला विश्व कप में सोमवार को पाकिस्तान टीम ने वेस्टइंडीज को हराकर टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की। यह 2009 महिला वनडे विश्व कप के बाद पाकिस्तानी टीम की पहली जीत रही। जीत के बाद पाकिस्तान की टीम बेहद खुश नजर आई। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ी गाना गाते दिख रही हैं।
दरअसल मैच के बाद स्टार एंकर और भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में पहुंचीं। इस दौरान संजना ने एक खिलाड़ी से पूछा कि कौन सी खिलाड़ी टीम बस पर अचानक से गाना शुरू कर देती हैं। इस पर उस खिलाड़ी ने जवाब दिया नजीहा अल्वी।
संजना ने इस पर पूछा कि ऐसा क्यों है? तो उस खिलाड़ी ने जवाब दिया कि नजीहा सोचती हैं कि वह एक बहुत ही अच्छी गायिका हैं। इस पर नजीहा को बुलाया जाता है और संजना उनसे गाने का रिक्वेस्ट करती हैं। इस पर नजीहा फिल्म ‘कबीर सिंह’ का ‘दिल का दरिया’ गाना गाती हैं।
उनके गाने के वक्त बाकी महिला क्रिकेटर्स जोर-जोर से हंसने लगती हैं। संजना खुद अपनी हंसी नहीं रोक पाती हैं। पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल के रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। टीम को टूर्नामेंट में अपने पहले ही मैच में भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत ने टीम को ऊर्जा दी होगी।